Honda Hornet 2.0: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने OBD2 कंप्लायंट 2023 हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) बाइक लॉन्च कर दी है. 2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 को 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश किया गया है. अपडेटेड बाइक नए फीचर्स, BS-VI फेज-2 और OBD2 कंप्लायंट इंजन सहित कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आती है. HMSI इस मोटरसाइकिल के साथ स्पेशल 10-साल का वारंटी पैकेज (3-साल स्टैंडर्ड + 7-साल वैकल्पिक) भी दे रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 नए बॉडी ग्राफिक्स, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एक्स-शेप्ड एलईडी टेल लैंप), स्प्लिट सीट और टैंक पर चाबी लॉक के साथ आती है. बाइक में शॉर्ट मफलर, 10-स्पोक अलॉय व्हील और एल्यूमीनियम फिनिश वाले फुट पेग्स हैं.


2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 में 184.4cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BS-VI, OBD2 कंप्लायंट PGM-FI इंजन है. यह इंजन 17.03bhp और 15.9Nm जनरेट करने में सक्षम है. OBD2 हॉर्नेट 2.0 कई सेंसर और मॉनिटर कम्पोनेंट्स के साथ आती है. अगर बाइक में कोई खराबी होती है तो सेंसर्स की मदद से बाइक के इंस्ट्रूमेंट पैनल पर चेतावनी लाइट आ जाती है.


यह मोटरसाइकिल असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आती है. फ्रंट में गोल्डन अपसाइड डाउन (USD) फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है. इसमें पूरी तरह से डिजिटल लिक्विड-क्रिस्टल इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, बैटरी वोल्टमीटर, ट्विन ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और घड़ी जैसी जानकारियां बताता है.


2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ डुअल, पेटल डिस्क ब्रेक हैं. मोटरसाइकिल में चौड़े ट्यूबलेस टायर (110 मिमी आगे और 140 मिमी पीछे), इंजन-स्टॉप स्विच, हजार्ड लाइट, और साइड स्टैंड इंडिकेटर हैं.