OMG! TVS ने लॉन्च कर दिया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी
Advertisement
trendingNow12247783

OMG! TVS ने लॉन्च कर दिया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी

TVS Electric Scooter: टीवीएस ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का नया बेस वेरिएंट लॉन्च किया है. ये नया बेस वेरिएंट छोटे 2.2 kWh बैटरी पैक के साथ लाया गया है.

OMG! TVS ने लॉन्च कर दिया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी

TVS iQube New Base Variant: टीवीएस ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का नया बेस वेरिएंट लॉन्च किया है. ये नया बेस वेरिएंट छोटे 2.2 kWh बैटरी पैक के साथ लाया गया है और इसकी कीमत 94,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो इसके बाकी वेरिएंट्स से सस्ता है. इसके अलावा, TVS ने iQube के टॉप-स्पेक ST वेरिएंट की डिलीवरी भी शुरू कर दी है. ST वेरिएंट 3.4 kWh और 5.1 kWh- दो बैटरी पैक ऑप्शन्स में उपलब्ध है. iQube रेंज कुल तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नए बेस वेरिएंट में 4.4kW का हब-माउंटेड BLDC मोटर दिया गया है, जो 140Nm टॉर्क देता है. ये मोटर 2.2 kWh की बैटरी से पावर लेता है. यह बैटरी इको मोड में 75 किमी और पावर मोड में 60 किमी की रेंज देने में सक्षम है. फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से 2 घंटे में इसकी बैटरी 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है. यह वेरिएंट दो कलर- वॉलनट ब्राउन और पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है.

इस बेस वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है, जिसमें ईएमपीएस सब्सिडी और कैशबैक शामिल है. ये शुरुआती कीमत 30 जून 2024 तक ही वैलिड है. फीचर्स की बात करें तो, बेस वेरिएंट में 5 इंच की कलर TFT स्क्रीन, 950W का चार्जर, क्रैश अलर्ट, टो अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस टू एम्प्टी और 30 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है.

वहीं, iQube ST दो बैटरी पैक ऑप्शन- 3.4kWh और 5.1kWh के साथ आता है. इसके 3.4kWh वाले वेरिएंट की कीमत 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) और 5.1kWh वाले वेरिएंट की कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है. 

इसका 3.4kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 100km की रेंज और 78 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है. वहीं, 5.1kWh बैटरी वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 150km की रेंज और 82km प्रति घंटा की टॉप स्पीड दे सकता है.

Trending news