Royal Enfield Bullet 350 Price & Specifications: अगली पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को लॉन्च कर दिया गया है. 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 लाइनअप में तीन वेरिएंट्स- मिलिट्री, स्टैंडर्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 1,73,562 रुपये, 1,97,436 रुपये और 2,15,801 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है. मिलिट्री वेरिएंट लाल और काले रंग में उपलब्ध होगा जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट काले और मैरून रंग में उपलब्ध होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई बुलेट 350 का इंजन


इस नई बुलेट में 349 सीसी, एयर-कूल्ड जे-सीरीज़ इंजन है. यह 6,100rpm पर 20.2bhp और 4,000rpm पर 27Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह पावरट्रेन आपको जाना-पहचाना लग सकता है क्योंकि यह वही है, जो मेटियोर 350 और हंटर 350 में मिलता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.


नई बुलेट का सस्पेंशन सेटअप


इसमें अपडेटेड सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन गैस-चार्ज्ड रियर शॉक्स हैं. एंट्री-लेवल वेरिएंट को सिंगल-चैनल एबीएस से लैस किया गया जबकि मिड-स्पेक और अपर-ट्रिम्स में डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है. इसमें 100-सेक्शन का फ्रंट टायर और 120-सेक्शन का पिछला टायर है.


नई बुलेट के फीचर्स 


मिलिट्री वेरिएंट इसका एंट्री-लेवल वेरिएंट है. इसमें सॉलिड-कलर टैंक, ब्लैक एक्सेंट, इंजन पर क्रोम और रियर ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है. स्टैंडर्ड वेरिएंट में ज्यादा क्रोम और गोल्ड 3डी बैजिंग, क्रोम-फिनिश्ड इंजन, सिग्नेचर गोल्ड पिनस्ट्रिपिंग, बॉडी-कलर्ड एलिमेंट्स और टैंक, रियर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एबीएस मिलता है.


वहीं, टॉप वेरिएंट में आकर्षक मैट ब्लैक और ग्लॉस कलर स्कीम में टैंक मिल जाता है. इसमें कोपा और गोल्ड 3डी बैजिंग, कोपा पिनस्ट्रिपिंग, ब्लैक्ड-आउट इंजन और कंपोनेंट्स, रियर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एबीएस मिलता है. गौरतलब है कि बाइक के रेट्रो स्टाइल को जारी रखा गया है. इसमें डिजाइन से ज्यादा बेहतर राइड और आराम को बढ़ाने की कोशिश की गई है.