New Year Bike Price Hike: नए साल पर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं लेकिन सबसे पहले इन बदलावों की शुरुआत वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी से होने जा रही है. दरअसल 1 जनवरी 2025 से भारत में बाइक खरीदना महंगा होने जा रहा है. कुछ बाइक कंपनियां अपने पॉपुलर बाइक मॉडल्स की कीमतों में इजाफा करने जा रही हैं. अगर आप भी नए साल पर एक नई बाइक खरीदने की तैयारी में हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कौन सी हैं वो बाइक्स जिनकी कीमतें बढ़ने जा रही हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने जनवरी 2025 से भारत में अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि कीमतों में 2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी. बीएमडब्ल्यू ने कीमत बढ़ोतरी का कारण इनपुट लागत में बढ़ोतरी के साथ-साथ महंगाई में बढ़ोतरी को बताया है. प्राइज हाइक से कंपनी को फायदा होगा साथ ही क्वालिटी बनाए रखने में मदद मिलेगी.  


बीएमडब्ल्यू जी 310 आर से लेकर एस 1000 आरआर और आर 1300 जीएस तक सब कुछ अगले साल से महंगा हो जाएगा. बीएमडब्ल्यू भारत में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करने वाली दूसरी प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता है. डुकाटी इंडिया ने हाल ही में अगले साल से कीमतें बढ़ाने के अपने इरादे की घोषणा की है.


मूल्य वृद्धि की घोषणा से इस साल के आखिरी महीने में बिक्री बढ़ाने में भी मदद मिलेगी जब मांग में मंदी को देखते हुए बिक्री आमतौर पर निचले स्तर पर होती है. कंपनी अगले साल एफ 450 जीएस के प्रोडक्शन वर्जन अनवीलिंग में व्यस्त है. मिड साइज की एडीवी का मुकाबला अप्रिलिया तुआरेग 457 जैसी बाइक से हो रहा है, जिसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है.