VI ने लॉन्च किया AI से चलने वाला टूल, स्पैम मैसेज देखते ही फट से कर देगा अलर्ट, कैसे करेगा काम?
Advertisement
trendingNow12540588

VI ने लॉन्च किया AI से चलने वाला टूल, स्पैम मैसेज देखते ही फट से कर देगा अलर्ट, कैसे करेगा काम?

Vodafone-Idea AI Tool: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने एक नया AI और ML आधारित स्पैम मैनेजमेंट सॉल्यूशन लॉन्च किया है. यह सिस्टम स्पैम मैसेज को पहचान कर आपको अलर्ट करता है. आइए आपको बताते हैं कि यह कैसे काम करता है. 

VI ने लॉन्च किया AI से चलने वाला टूल, स्पैम मैसेज देखते ही फट से कर देगा अलर्ट, कैसे करेगा काम?

Vodafone-Idea ने एक नया AI और ML आधारित स्पैम मैनेजमेंट सॉल्यूशन लॉन्च किया है. यह सिस्टम स्पैम मैसेज को पहचान कर आपको अलर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि यह नया सॉल्यूशन मशीन-बेस्ड ऑटोमेटेड सॉल्यूशन के जरिए स्पैम मैसेजों का पता लगाने और उन्हें फ्लैग करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि यूजर्स को एक सुरक्षित और क्लटर-फ्री मोबाइल एक्सपीरियंस मिल सके. शुरुआती टेस्टिंग फेज के बाद से अब तक इस सिस्टम ने 2.4 करोड़ से ज्यादा स्पैम मैसेज को पहचाना है. 

Vodafone-Idea के CTO जगबीर सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे लोग डिजिटल कम्युनिकेशन की तरफ बढ़ रहे हैं, SMS स्पैम और स्कैम का खतरा भी बढ़ रहा है. हमारा AI-पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सिस्टम ग्राहकों को सुरक्षित रखने में मदद करेगा.

यह सिस्टम कैसे काम करता है?

रियल-टाइम एनालिसिस - यह सिस्टम हर आने वाले SMS को AI की मदद से एनालाइज करता है और फ्रॉड लिंक, अनऑथोराइज्ड प्रमोशन और आइडेंटिटी थेफ्ट जैसी चीजों को पहचानता है. 
पैटर्न रिकग्निशन - यह सिस्टम मशीन लर्निंग के जरिए फिशिंग लिंक, अजीब सेंडर डिटेल्स और स्पैम मैसेज में इस्तेमाल होने वाले शब्दों को पहचानता है. 
स्पैम टैगिंग - यूजर्स को तुरंत अलर्ट करने के लिए स्पैम मैसेज को "सस्पेक्टेड स्पैम" के रूपमें टैग किया जाता है. 
लगातार सुधार - यह सिस्टम मशीन लर्निंग की मदद से नए स्पैम ट्रेंड्स के हिसाब से खुद को अपडेट करता रहता है. 

यह भी पढ़ें - Tim Cook के पास तीन साल से है बिटकॉइन, क्या Apple में करेंगे शामिल?

इससे ग्राहकों को क्या फायदा होगा?

सुरक्षा - यह सिस्टम स्पैम मैसेज को पहचान कर यूजर्स को अलर्ट करता है, जिससे यूजर फ्रॉड और स्कैम से बच सकते हैं.
आसान इस्तेमाल - इस सिस्टम को इस्तेमाल करना काफी आसान है. इस सिस्टम को यूज करने के लिए आपको इसे सेटअप करने की जरूरत नहीं है. यह अपने आप काम करता है. 

यह भी पढ़ें - WhatsApp कॉल से भी ट्रैक हो सकती है आपकी लोकेशन, बचने के लिए दबा दें ये वाला बटन

Trending news