Nissan Magnite Recall: कार बनाने वाली कंपनी निसान मोटर इंडिया नवंबर 2020 और दिसंबर 2023 के बीच बनी मैग्नाइट कारों को वापस मंगा रही है. ‘फ्रंट डोर हैंडल सेंसर’ में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी कि कितनी यूनिट्स में गड़बड़ी पाई गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोटर व्हीकल बनाने वाली कंपनी निसान ने अपनी वेबसाइट पर रिकॉल की जानकारी दी है. यह रिकॉल बेस एक्सई और मिड एक्सएल वेरिएंट्स के लिए है. हालांकि, इस गड़बड़ी से ग्राहकों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. दिसंबर 2023 के बाद बनाई गई सभी निसान मैग्नाइट यूनिट्स एकदम सही हैं. 


कंपनी प्रभावित व्हीकल्स के मालिकों को सूचित करना शुरू करेगी और उन्हें आश्वासन देगी कि वे अपने व्हीकल्स का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार, ग्राहक अपने पास वाले अधिकृत निसान सर्विस सेंटर में जा सकते हैं, जहां सेंसर को फ्री में सही कराया जा सकता है. 


निसान मैग्नाइट पांच सीट वाली ‘कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी’ व्हीकल है. इसकी प्राइस रेंज 6 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 11.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह कुल पांच ट्रिम- एक्सई, एक्सएल, एक्सवी एग्जीक्यूटिव, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम में आती है. 


इसका रेड एडिशन तीन वेरिएंट्स- एक्सवी एमटी, एक्सवी टर्बो एमटी और एक्सवी टर्बो सीवीटी में उपलब्ध है. यह एसयूवी दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन- 1.0 लीटर NA पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/160एनएम) के साथ आती है. 


दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी और टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शनल है. यह  20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है. बता दें कि निसान के भारतीय पोर्टफोलियो में अभी यह एकमात्र कार है.