जानें कितने का है Nissan Magnite 2024 का सबसे सस्ता मॉडल? कीमत जान तुरंत करेंगे बुकिंग
Nissan Magnite SUV: अगर आप हाल ही में लॉन्च हुई Nissan Magnite 2024 को सबसे किफायती कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बेस वेरिएंट के बारे में बताने जा रहे हैं.
Nissan Magnite SUV Base Model Price: निसान मोटर इंडिया ने अपनी हाल ही में लॉन्च की गई एसयूवी नई Nissan Magnite का दक्षिण अफ्रीका के लिए निर्यात शुरू कर दिया है. इस साल अक्टूबर में नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने चेन्नई में निसान के अलायंस जेवी प्लांट से अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने की घोषणा की थी और दक्षिण अफ्रीका पहला देश बना है, जहां नई निसान मैग्नाइट का निर्यात किया गया है.
भारत में अपनी अंतरराष्ट्रीय लॉन्चिंग के महीनेभर के अंदर ही चेन्नई पोर्ट से 2700 से ज्यादा नई निसान मैग्नाइट एसयूवी का निर्यात किया गया है. दिसंबर, 2020 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक निसान मैग्नाइट की 1,50,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं और इसे भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जोरदार रेस्पॉन्स मिल रहा है.
कितना है Magnite 2024 मॉडल का प्राइज
2024 Nissan Magnite Facelift को कुल 6 वेरिएंट्स में उतारा गया है जिनमें - Visia (विसिया), Visia+ (विसिया+), Acenta (एसेंटा), In-connecta (इन-कनेक्टा), Tekna (टेकना) और Tekna+ (टेकना+) उपलब्ध हैं.
कितनी है वेरिएंट्स की कीमत
B4D 1.0 Petrol MT B4D 1.0 Petrol EZ-Shift HRAO 1.0 Turbo Petrol MT HRAO 1.0 Turbo Petrol CVT Visia वेरिएंट्स की कीमत ₹ 5,99,400 से शुरू होती है जो ₹ 6,59,900 तक जाती है. Visia+ वेरिएंट की कीमत ₹ 6,49,400 से शुरू हो जाती है. Acenta वेरिएंट्स की कीमत ₹ 7,14,000 से शुरू होकर ₹ 9,79,000 तक जाती है. N-Connecta वेरिएंट की कीमत ₹ 7,86,000 से शुरू होकर ₹ 10,34,000 तक जाती है. Tekna वेरिएंट की कीमत ₹ 8,75,000 से शुरू होकर ₹ 11,14,000 तक जाती है. Tekna+ वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत ₹ 9,10,000 से शुरू होकर ₹ 11,50,000 तक जाती है. तो बेस मॉडल की कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये है.
इंजन और पावर
नई मैग्नाइट में 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन को रिपीट किया गया है जो जो 71 hp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका दूसरा इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल यूनिट है जो 99 hp का पावर और 160 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन भी सिमिलर ही रखा गया है जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT उपलब्ध हैं.