यूपी में कल कहां कितने बजे से मतगणना, सीसामऊ-गाजियाबाद से कुंदरकी-करहल तक कितने राउंड काउंटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2524927

यूपी में कल कहां कितने बजे से मतगणना, सीसामऊ-गाजियाबाद से कुंदरकी-करहल तक कितने राउंड काउंटिंग

UP Election Vote Counting 2024 Process: यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं. 23 नवंबर को मतगणना होगी. काउंटिंग को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.   

UP By Election Vote Counting

UP By Election Vote Counting 2024 Latest News: यूपी उपचुनाव की मतगणना कल शुरू होगी. 9 सीटों पर हुए मतदान के बाद 23 नवंबर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. इसके बाद सुबह 9 बजे से रुझान आने लगेंगे. मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना के दौरान कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. पर्याप्‍त पुलिस बल भी तैनात रहेगी. 

सीसामऊ सीट पर मतगणन कल 
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्‍ता स्थित नवीन गल्‍ला मंडी में होगी. 20 राउंड में पूरी मतगणना होगी. सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी. एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे. सीसामऊ में मतगणना की तैयारियां पूरी हैं. शुक्रवार सुबह पांच बजे मतगणनाकर्मी नवीन गल्ला मंडी नौबस्ता पहुंचेंगे. एक चबूतरे पर 14 टेबल लगाई जाएंगी. इसमें ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती होगी. 48 केंद्रों के 275 बूथों में ईवीएम में पड़े मतदान की मतगणना 14 मेजों पर होगी. 

वहीं, कटेहरी में 31 राउंड में मतगणना होगी 
कटेहरी सीट पर हुए मतदान की काउंटिंग राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अकबरपुर में 14 टेबल पर एक साथ शुरू होगी. कटेहरी उपचुनाव में 20 नवंबर को 425 बूथों पर मतदान कराया गया. यहां कुल 4,01,165 मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग का मौका मिला था. इनमें से 56.9 फीसदी मतदाताओं ने ही वोट किया. सभी ईवीएम को इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया. 
 
करहल पर दो बजे तक आ जाएंगे नतीजे 

मैनपुरी की करहल सीट पर वोटों की गिनती नवीन मंडी परिसर में होगी. वोटों की गिनती के लिए 14 टेबलें लगाई जाएंगी. 31 राउंड में वोट गिने जाएंगे. करीब दो बजे तक नतीजे घोषित हो सकते हैं. 20 नवंबर को 444 बूथों पर मतदान कराया गया था. मतगणना स्‍थल पर अर्ध सैनिक बल के अलावा स्‍थानीय पुलिस भी मौजूद रहेगी.  

मीरापुर सीट पर काउंटिंग की तैयारी पूरी
मीरापुर सीट पर मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मतगणना स्‍थल के बाहर बैरिकेडिंग और लाइटिंग की व्‍यवस्‍था की गई है. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि चबूतरा नंबर चार पर मीरापुर उपचुनाव की मतगणना की जाएगी. ईवीएम की सुरक्षा में अर्ध सैनिक बल तैनात है. 

गाजियाबाद सीट पर मतगणना 
गाजियाबाद उपचुनाव के लिए मतगणना गोविंदपुरम अनाज मंडी में 21 टेबल पर 25 चक्रों में मतगणना होगी. 20 नवंबर को 461644 मतदाताओं में से करीब 153727 मतदाताओं ने वोटिंग की थी. इसमें 88593 पुरुष और 65134 महिला मतदाता शामिल हैं. सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. यहां सबसे कम मतदान हुआ है. इसके अलावा फूलपुर, खैर, कुंदरकी और मझवां सीट पर भी कल ही मतगणना होगी. 

 

यह भी पढ़ें : तहसीलदार से लेखपाल तक...यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आते ही अखिलेश का सीएम योगी पर नया हमला

यह भी पढ़ें : नवाब मलिक और अबू आजमी में कौन मार रहा बाजी? एग्जिट पोल में दिखा बड़ा उलटफेर

Trending news