बेंगलुरु: महंगाई के दौर में स्कूटर (Scooter) की सवारी भी महंगी होने जा रही है. ओला एस 1 प्रो (Ola S1 Pro) की कीमत में जल्द ही इजाफा होने वाला है. अभी इसकी कीमत 129,999 लाख रुपये है. बेंगलुरु स्थित मोबिलिटी फर्म ने बताया है कि 18 मार्च के बाद स्कूटर की कीमत में वृद्धि की जाएगी. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी इस संबंध में जानकारी दी है. बता दें कि ग्राहक इस स्कूटर को ओला ऐप के जरिए ही खरीद सकते हैं. 


अप्रैल में डिस्पैच होंगे नए ऑर्डर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला ने होली (Holi) के मौके पर Ola S1 Pro को गेरुआ रंग में पेश किया है. हालांकि, गेरुआ कलर वाला ओला एस1 प्रो सिर्फ केवल 18 मार्च यानी आज ही खरीदा जा सकता है. कंपनी ने कहा कि ओला एस 1 प्रो के नए ऑर्डर का डिस्पैच अप्रैल 2022 से शुरू होगा, जिन्हें सीधा ग्राहकों के घर पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने अपने स्कूटरों के लिए नए अपडेट की भी घोषणा की है. यह अपडेट इसकी परफॉरमेंस में सुधार करेगा और मूवओएस 2.0 अपडेट के साथ नए फीचर्स भी जोड़ेगा.


ये भी पढ़ें -चाहे कितना बड़ा हो मर्ज, सिर्फ 500 रुपये में हो जाएगा दुरुस्त; Maruti का ये जोरदार ऑफर


फुल चार्ज पर 181 किलोमीटर


ओला एस1 प्रो स्कूटर में कंपनी ने 8.5kW की बैटरी दी है. इसमें तीन राइडिंग मोड्स- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मिलते हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा की है. यह 0 से 40kmph की रफ्तार सिर्फ 3 सेकेंड्स में पकड़ लेता है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 181 किलोमीटर तक की रेंज (ARAI सर्टिफाइड) दे सकता है.


स्कूटर में हैं ये फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो S1 Pro में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, 'टेक मी होम' लाइट्स के साथ-साथ रिमोट स्टार्ट/स्टॉप और लॉक/अनलॉक जैसे प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध हैं. कंपनी ने आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, स्कूटर के दोनों पहियों में कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. स्कूटर में 36-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस है, जो दो ओपन-फेस हेलमेट को आराम से रख सकता है.