Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस के नाम पर शिंदे राजी, लेकिन BJP के सामने रखीं ये दो शर्तें!

Who Will Be Maharashtra CM: महाराष्ट्र में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है. इस बार पार्टी राज्य में अपने नेता को CM बनाना चाहती है. इसके लिए पूर्व CM एकनाथ शिंदे को राजी किया जा रहा है. अब शिंदे ने भाजपा के सामने दो शर्तें रखी हैं.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Nov 27, 2024, 12:33 PM IST
  • शिंदे ढ़ाई साल रह चुके मुख्यमंत्री
  • अब फडणवीस का नाम रेस में आगे
Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस के नाम पर शिंदे राजी, लेकिन BJP के सामने रखीं ये दो शर्तें!

नई दिल्ली: Who Will Be Maharashtra CM: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन अभी तक CM का फैसला नहीं कर पाया है. भाजपा चाहती है कि इस बार सूबे में उनका मुख्यमंत्री बने. लेकिन एकनाथ शिंदे का मानना है कि CM पद पर उनका अधिकार भाजपा से पहले है. शिंदे के साथ मान-मनौव्वल का लंबा दौर चला. अब सूत्रों के हवाले खबर ये है कि शिंदे मान गए, लेकिन उन्होंने भाजपा के सामने दो शर्तें रखी हैं. 

शिंदे ने रखीं ये दो शर्तें
पूर्व CM और भाजपा के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम पर राजी होते हुए दो शर्तें रखी हैं. सूत्रों की मानें तो पहली शर्त ये कि शिंदे गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं. दूसरी शर्त ये कि शिंदे की पार्टी से दो डिप्टी CM बनें. अब गेंद भाजपा के पाले में है. हालांकि, गृह मंत्रालय छोड़ना भाजपा के लिए आसान नहीं होगा.

शिंदे को रास नहीं आया भाजपा का ये ऑफर 
इससे पहले भाजपा ने शिंदे को बड़ा ऑफर दिया था, जो शिंदे को रास नहीं आया. भाजपा ने शिंदे की पार्टी से डिप्टी CM बनाने, शहरी विकास मंत्रालय देने और केंद्र में मंत्री पद देने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन शिंदे इससे संतुष्ट नहीं हुए और सामने से अपनी डिमांड रख दी.

अठावले ने कहा था- शिंदे 2 कदम पीछे हटें
NDA के सहयोगी RPI-A के प्रमुख मंत्री केंद्रीय रामदास अठावले ने मंगलवार को कहा- शिंदे ने बतौर मुख्यमंत्री ढ़ाई साल अच्छा काम किया. अब उन्हें केंद्र में मंत्री बना दिया जाना चाहिए. अठावले ने ये भी कहा कि भाजपा देवेंद्र फडणवीस को CM बनाना चाहती है. लेकिन शिंदे राजी नहीं हैं. शिंदे को दो कदम पीछे हट जाना चाहिए, जैसे फडणवीस चार कदम पीछे हटे थे. फडणवीस के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे के काम करना चाहिए. गौरतलब है कि ढ़ाई साल पहले शिंदे सीएम बने, तब फडणवीस ने डिप्टी CM के तौर पर काम किया था.

ये भी पढ़ें- Maharashtra CM: कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम? देवेंद्र और शिंदे के अलावा ये नाम कर सकते हैं सरप्राइज!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़