CNG Cars: फीचर लोडेड और सस्ती CNG कार, कीमत बस 7 लाख, माइलेज भी धांसू

Best CNG Car: पहले की सीएनजी कारें बेहद सीमित फीचर्स के साथ आती थीं. जबकि अब इनमें भी आपको जमकर फीचर्स मिलते हैं. हम आपके लिए 4 ऐसी सीएनजी गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो फीचर के मामले में किसी से कम नहीं हैं.

विशाल कुमार Dec 19, 2022, 20:10 PM IST
1/5

Feature Loaded CNG Cars in India: भारतीय बाजार में CNG कारों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. पहले सिर्फ सस्ती हैचबैक कारों में ही फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी का फीचर मिलता था. लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है. कंपनी अब ऊपरी वेरिएंट्स में भी सीएनजी का ऑप्शन देने लगी है. पहले की सीएनजी कारें बेहद सीमित फीचर्स के साथ आती थीं. जबकि अब इनमें भी आपको जमकर फीचर्स मिलते हैं. हम आपके लिए 4 ऐसी सीएनजी गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो फीचर के मामले में किसी से कम नहीं हैं. इनमें सबसे सस्ता मॉडल करीब 7 लाख रुपये का मिलता है. 

 

2/5

1. Maruti Suzuki XL6 CNG: मारुति ने हाल ही में इसे लॉन्च किया है. यह कंपनी की सबसे प्रीमियम CNG कार है. इसकी कीमत 12.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16-इंच अलॉय व्हील, कैप्टन सीटें, और 4 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

3/5

2. Maruti Suzuki Baleno CNG: इसे भी एक्सएल6 के साथ ही लॉन्च किया गया था. बलेनो सीएनजी की कीमत 8.28 लाख रुपये से 9.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सुजुकी कनेक्ट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 6 एयरबैग, और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स हैं.

4/5

3. Hyundai Grand i10 Nios CNG: यह हैचबैक को तीन वेरिएंट्स - मैग्ना, स्पोर्ट्ज़ और एस्टा में CNG किट के साथ आती है. इसकी कीमत 7.16 लाख रुपये, 7.70 लाख रुपये और 8.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. टॉप वेरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Apple CarPlay, Android Auto, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. 

5/5

4. Tata Tiago NRG CNG: इसकी कीमत 7.40 लाख रुपये से 7.80 लाख रुपये तक है. इसके टॉप वेरिएंट में 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15 इंच के अलॉय व्हील, कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link