Best Mileage Bikes: 100KM से भी ज्यादा मिलेगा माइलेज, ऐसी गजब की हैं ये सस्ती बाइक्स!

Best Mileage Bikes In India: पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण बाइक चलाने का खर्चा भी बढ़ गया है लेकिन जरा सोचिए कि ऐसे में आपके पास कोई 100Km से भी ज्यादा का माइलेज देने वाली बाइक हो तो आपका कितना खर्चा बचेगा. चलिए, आपको कुछ ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स के बारे में बताते हैं.

Wed, 12 Oct 2022-6:00 pm,
1/5

भले ही पेट्रोल की कीमतें ज्यादा हो गई हों लेकिन अगर आपकी बाइक अच्छा माइलेज देगी तो आपकी जेब पर खर्चे का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. इसीलिए, आज हम आपके लिए देश में मौजूद सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कुछ बाइक्स की जानकारी लाए हैं.

2/5

TVS Sport की कीमत करीब 60 हजार रुपये से लगभग 66 हजार रुपये के बीच है. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इसमें 109cc का इंजन है. टीवीएस की वेबसाइट पर लिस्टेड कुछ रिव्यूज के अनुसार, यह 110km तक का माइलेज भी दे सकती है.

3/5

Hero HF DELUXE की कीमत करीब 56,070 रुपये से लगभग 63,790 रुपये के बीच है. इसमें 97.2cc का इंजन है. कंपनी की वेबसाइट पर एक ग्राहक के हवाला से कहा गया है कि यह 100km से ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

4/5

Bajaj Platina 100 की कीमत करीब 53 हजार रुपये से शुरू है. Bajaj Platina 100 में 102 cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह 70KM से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. बाइक की टॉप स्पीड 90 Kmph है.

5/5

Bajaj CT110X की कीमत करीब 66 हजार रुपये से शुरू है. Bajaj CT110X में 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह भी 70 km से ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link