Nexon, Creta, Punch... इस सस्ती सनरूफ वाली SUV के आगे सब `फेल`, अब खूब खरीद रहे लोग

Best selling SUV: फरवरी 2023 महीने में मारुति सुजुकी ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है. बीते साल कंपनी इसे अपडेट करके सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स जोड़े थे. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. खैर, चलिए, आपको फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकी 5 एसयूवी के बारे में बताते हैं.

लक्ष्य राणा Fri, 10 Mar 2023-1:55 pm,
1/5

Maruti Brezza

Maruti Brezza: फरवरी 2023 महीने में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. इसकी 15,787 यूनिट्स बिकी हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 70.56 प्रतिशत का उछाल आया है. 

2/5

Tata Nexon

Tata Nexon: टाटा नेक्सन जनवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी लेकिन फरवरी 2023 में नेक्सन दूसरे नंबर पर आ गई. इसकी 13,914 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री 13.50 प्रतिशत बढ़ी (सालाना) है.

3/5

Tata Punch

Tata Punch: एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में टाटा पंच तीसरे नंबर पर रही है. फरवरी 2023 में इसकी कुल 11,169 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री सालाना आधार पर 16.44 प्रतिशत बढ़ी है.

4/5

Hyundai Creta

Hyundai Creta: एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा चौथे नंबर पर रही, फरवरी 2023 में इसकी कुल 10,421 यूनिट्स बिकी हैं. फरवरी 2022 में 9,606 इकाइयां बिकी थीं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 8.48 प्रतिशत बढ़ी है.

5/5

Hyundai Venue

Hyundai Venue: एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू पांचवें नंबर पर रही है. फरवरी 2023 में इसकी कुल 9,997 यूनिट्स बिकी हैं. फरवरी 2022 में 10,212 यूनिट्स बिकी थीं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 2% घटी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link