CNG Cars: धमाल मचाने आईं 5 CNG गाड़ियां, 34KM तक का माइलेज, कीमत बस 6 लाख

Best CNG Cars: मारुति के अलावा टोयोटा और टाटा ने भी CNG सेगमेंट में एंट्री की है. इस साल कई नई सीएनजी कारों को लॉन्च किया गया है. हम आपको साल 2022 में लॉन्च हुई 5 सीएनजी कारों के बारे में बताने वाले हैं.

विशाल कुमार Dec 18, 2022, 14:19 PM IST
1/6

CNG Cars Launched In 2022: लोग सीएनजी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल से ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसकी वजह महंगी तेल कीमते हैं. सीएनजी कारों में आपको माइलेज भी अच्छा मिलता है और इसकी कीमत भी बाकी फ्यूल से कम है. मारुति से लेकर टाटा और टोयोटा जैसी कंपनियां भी सीएनजी कारों पर जमकर दांव लगा रही हैं. हम आपको बता रहे हैं इस साल लॉन्च हुई 5 सीएनजी कारों के बारे में.

2/6

1. मारुति बलेनो CNG: मारुति सुजुकी ने अपनी बलेनो प्रीमियम हैचबैक को पहली बार सीएनजी के साथ पेश किया है. इसकी कीमत 8.28 लाख रुपये रुपये है. बलेनो सीएनजी में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. मारुति बलेनो पर आधारित Toyota Glanza भी अब सीएनजी किट के साथ उपलब्ध होगी.

3/6

2. मारुति ऑल्टो K10: कंपनी ने इसी साल अपनी ऑल्टो के10 को नए अवतार में पेश किया था. इसे भी सीएनजी में पेश किया गया. Alto K10 CNG की कीमत 5.95 लाख रुपये है. इसमें मिलने वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 57 bhp पावर और 82 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है. इसका माइलेज 33.85 km/kg तक का है. 

4/6

3. मारुति स्विफ्ट CNG: कंपनी अपनी स्विफ्ट हैचबैक को भी सीएनजी में आ गई है. इसकी कीमत 7.77 लाख रुपये से शुरू होती है. स्विफ्ट सीएनजी का माइलेज 30.9 km/kg है. 

5/6

4. मारुति XL6: बलेनो के साथ कंपनी ने XL6 को भी सीएनजी अवतार में पेश किया है. इसकी कीमत 12.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसका 1.5L पेट्रोल इंजन 88 bhp और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका माइलेज 26.32 किमी/किग्रा तक का है. 

6/6

5. टाटा टियागो और टिगोर CNG: टाटा ने भी इस साल सीएनजी मार्केट में एंट्री की है. कंपनी ने टाटा टियागो और टिगोर को CNG अवतार में पेश किया. सीएनजी में इनका माइलेज 26.49 किमी / किग्रा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link