Alwar News: मारुति इको गाड़ी चोरी के मामले में आरोपी हुए गिरफ्तार, चोरों का पुलिस ने निकाला जुलूस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2582935

Alwar News: मारुति इको गाड़ी चोरी के मामले में आरोपी हुए गिरफ्तार, चोरों का पुलिस ने निकाला जुलूस

Alwar News: मारुति इको गाड़ी चोरी के मामले में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

Accused in police custody

Rajasthan News: अलवर के गांव कलसाडा से अज्ञात चोर इको गाड़ी चुराकर फरार हुए. चोरों ने पुलिस गश्त दल पर नाकाबंदी के दौरान दो राउंड फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए. मामले में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रत हो गई. 

अलवर जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि 26 दिसंबर रात को अज्ञात चोर एक वाहन चुरा कर ले जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब इन वाहन चोरों का पीछा किया तो इन्होंने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए. 

थानाधिकारी हितेश कुमार शर्मा ने टीम गठित कर जांच शुरू की. मामले में पुलिस ने आरोपी हसन मोहम्मद और मौसम पुत्र फजरू मेव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर कस्बे के मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला. जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी चार साथी थे. जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं दो अभी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई स्विफ्ट डिजायर कार और चोरी हुई इको गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. 

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने थाना दत्तवास टोंक से पिकअप चोरी की वारदात भी कबूल की है. पुलिस टीम में कांस्टेबल सुरेश ,भागचंद, जगमाल गुर्जर, पिंटू यादव, बालकिशन मीणा, संदीप कुमार ,राजेश एवं संजय आदि शामिल थे.

पढ़िए अलवर से एक और खबर

राजस्थान के अलवर में मंगलवार सुबह-सुबह खदाना मोहल्ले में पैंथर का मूवमेंट दिखने के बाद आस पास लोगों में भय का माहौल बन गया, जहां पैंथर 2 घंटे छुपा रहा. वहां से वनमंत्री संजय शर्मा का घर भी महज 300 मीटर की दूरी पर है. कॉलेज कैंपस में मूवमेंट था. आबादी में तीन घंटे दहशत फैलाने के बाद पकड़ा गया. 2 साल पहले भी हनुमान बागची में पैंथर आया था.

अलवर के घनी आबादी में करीब 3 घंटे मूवमेंट के बाद पैंथर को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. मंगलवार सुबह रात के अंधेरे में RR कॉलेज इलाके से निकलकर पेंथर खदाना मोहल्ले में आ गया था. सामान्य दिनों की तरह लोग गलियों में खड़े होकर बातें कर रहे थे. तभी पैंथर उनके बीच से भागकर निकला. पैंथर को देख मोहल्ले के लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. गनीमत रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया.

Trending news