किसी रास्ते से नहीं डरती Ducati की ये धाकड़ Off-Roader, अगले साल भारत में होगी लॉन्च!
डुकाटी ने 2022 डेजर्टएक्स से पर्दा उठा लिया है जो किसी भी राह पर चलाई जाने के लिए बनाई गई है. ऑफ-रोडिंग में इस मोटरसाइकिल का कोई जवाब नहीं है और रेट्रो स्टाइल की डिजाइन इसे दिखने में खूबसूरत बनाती है.
1/5
तगड़ी ऑफ-रोडर
डुकाटी ने नई डेजर्टएक्स को दमदार ऑफ-रोडिंग के हिसाब से तैयार किया है.
2/5
अलग-अलग पहिये
बाइक के अगले हिस्से में 21-इंच और पिछले हिस्से में 18-इंच का पहिया लगाया गया है.
3/5
दमदार पिछला हिस्सा
बाइक का पिछला हिस्सा दिखने में काफी दमदार है जो इसके लुक को बेहतर बनाता है.
4/5
कॉर्नरिंग एबीएस
बाइक के साथ ऑफ-रोडिंग के दौरान पूरी तरह बंद होने वाला एबीएस दिया गया है.
5/5
भारत आएगी बाइक
अनुमान है कि डुकाटी इंडिया 2022 के अंत तक इस बाइक को लॉन्च कर सकती है.