Rajasthan Crime: फतेहपुर में मर्डर करने के बाद इंस्टाग्राम पर चलाया लाइव वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2586163

Rajasthan Crime: फतेहपुर में मर्डर करने के बाद इंस्टाग्राम पर चलाया लाइव वीडियो

Sikar News: फतेहपुर के दिनवा लाडखानी गांव में 1 जनवरी की रात को स्ट्रीशीटर सत्येंद्र उर्फ सतिया ने रास्ते में आते भवानी सिंह को बेरहमी से मार डाला. फिर लाइव वीडियो इंस्टाग्राम पर चलाया. 

Rajasthan Crime

Sikar News: सीकर के फतेहपुर के दिनवा लाडखानी गांव में 1 जनवरी की रात हुए निर्मम मर्डर के मामले में सदर थाने के बाहर मृतक भवानी सिंह के परिजन धरने पर बैठे गए है. उन्होंने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. हत्या का आरोप गांव के ही हिस्ट्रीशीटर सतिया उर्फ सत्येंद्र और उसके साथियों पर है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. 

1 जनवरी की रात शराब ठेकेदारों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जो बाद में हिंसक रूप ले गया. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र उर्फ सतिया ने रास्ते में आते भवानी सिंह को बेरहमी से मार डाला.

जयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान 2 जनवरी को भवानी सिंह की मृत्यु हो गई. आरोपियों ने हत्या का लाइव वीडियो इंस्टाग्राम पर चलाया, जिससे स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश और बढ़ गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. 

मृतक के परिजन और समर्थक दोषियों की गिरफ्तारी, सख्त सजा और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे हैं. सदर थाने के बाहर धरना जारी है. आरोपियों ने शराब ठेकेदार भवानी सिंह की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी. 

आरोपी तोड़फोड़ के बाद जा रहे थे तभी रास्ते में मृतक गोपाल सिंह देखा गया. आरोपियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि गोपाल सिंह भवानी सिंह का साथी और इसके बाद फिर हमेशा गोपाल सिंह की लाठियां सदियों से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मंडावा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद में जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में गोपाल सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.  

Trending news