Royal Enfield से Honda तक, 5 जबर्दस्त बाइक हो गई लॉन्च, तस्वीरों में देखें फीचर्स

New Bike Launch in india: रॉयल एनफील्ड से लेकर होंडा तक, अपनी नई मोटरसाइकिल्स ले आई हैं. इटली के मिलान 5 दिन का EICMA 2022 मोटरसाइकिल शो चल रहा है. यहां हम EICMA 2022 में लॉन्च हुई 5 जबर्दस्त बाइक्स के बारे में बता रहे हैं. इन बाइक्स को भारत में भी लाया जा सकता है.

विशाल कुमार Nov 12, 2022, 13:00 PM IST
1/6

Royal Enfield and Honda New Bikes: रॉयल एनफील्ड से लेकर होंडा तक, अपनी नई मोटरसाइकिल्स ले आई हैं. इटली के मिलान 5 दिन का EICMA 2022 मोटरसाइकिल शो चल रहा है. यह एक वार्षिक मोटरसाइकिल शो है, जो 8 नवंबर से 13 नवंबर 2022 तक चलने वाला है. इस दौरान दुनिया की सबसे बड़े दोपहिया निर्माताओं ने इसमें हिस्सा लिया और अपने प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. यहां हम EICMA 2022 में लॉन्च हुई 5 जबर्दस्त बाइक्स के बारे में बता रहे हैं. इन बाइक्स को भारत में भी लाया जा सकता है. 

2/6

Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड ने 650 प्लेटफॉर्म पर अपनी तीसरी बाइक सुपर मीटियॉर 650 क्रूजर मोटरसाइकिल पेश की है. इसमें नया फ्रेम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और चुनने के लिए एक्सेसरीज की रेंज है.

3/6

Honda XL750 Transalp: यह होंडा की लेटेस्ट मिडलवेट एडवेंचर बाइक है, जो सीबी750 हॉर्नेट वाले ही प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसमें 755 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है जो 92 hp और 75 Nm बनाता है. ऐसा लगता है कि डिजाइन अफ्रीका ट्विन से प्रेरित है.

4/6

Suzuki GSX-8S: सुजुकी ने नई नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक का खुलासा किया है. इसमें 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 81.8hp और 78Nm टॉर्क देता है. इसमें एक टीएफटी डिस्प्ले, क्विकशिफ्टर, राइडिंग मोड्स, एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलता है.

5/6

Kawasaki Electric Ninja: कावासाकी ने हाइड्रोजन से चलने वाली कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल के साथ पूरी तरह से इलेक्ट्रिक निंजा और जेड मोटरसाइकिल को पेश किया है. कावासाकी अगले साल इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है. 

6/6

Honda EM1e: होंडा ने 2022 EICMA में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर EM1 e को पेश किया है. इस  ई-स्कूटर को रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है. यह एक बार चार्ज करने पर 40 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link