Tata-Mahindra भूल जाओगे, इस 7 Seater कार के बेस वेरिएंट में भी 6 एयरबैग्स, भर-भरकर हैं फीचर्स

7 Seater SUV: मारुति सुजुकी अर्टिगा फिलहाल नंबर वन 7 सीटर गाड़ी है. बहुत कम लोगों को पता है कि हुंडई के पास भी एक सेवन सीटर कार है जो आपको बेहतरीन फीचर्स ऑफर करती है.

विशाल कुमार Feb 08, 2023, 16:49 PM IST
1/5

Hyundai Alcazar SUV: भारत में सेवन सीटर कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. मारुति सुजुकी अर्टिगा फिलहाल नंबर वन 7 सीटर गाड़ी है. किआ मोटर्स ने भी बीते साल इस सेगमेंट में एंट्री करते हुए किआ कैरेंस एमपीवी को लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. 

2/5

बहुत कम लोगों को पता है कि हुंडई के पास भी एक सेवन सीटर कार है जो आपको बेहतरीन फीचर्स ऑफर करती है. खास बात है कि इसके बेस वेरिएंट में भी आपको 6 एयरबैग्स दिए जाते हैं. इसका मुकाबला MG Hector Plus, Tata Safari और Mahindra XUV700 जैसी कारों के साथ रहता है. 

3/5

दरअसल हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह  हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) है. भारत में इस कार की कीमत 16.10 लाख रुपए से शुरू होती है और 21.10 लाख रुपए तक (ex-showroom) जाती है.  यह कंपनी की 3 रो एसयूवी है जो कुल 8 ट्रिम्स में आती है. इसे 6 और 7 सीटर लेआउट में खरीदा जा सकता है. 

4/5

Hyundai ने इसमें दो इंजन ऑप्शन रखे हैं. एक 2-लीटर पेट्रोल (159PS/191Nm) और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (115PS/250Nm) है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. इसमें तीन ड्राइव मोड्स (इको, सिटी और स्पोर्ट) मिलते हैं.

5/5

Alcazar में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक मिलते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link