Hyundai Creta को भूल जाओगे ये SUV देख ली तो! कीमत 10.45 लाख रुपये और माइलेज 28KMPL
Maruti Grand Vitara: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा स्ट्रॉन्ग पोजीशन में है. बीते साल मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा को लॉन्च करके सेगमेंट में कॉम्पिटिशन को बढ़ा दिया है. हाल ही में मारुति ने ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट्स भी लॉन्च किए हैं. इतना ही नहीं, ग्रैंड विटारा का ब्लैक एडिशन भी लॉन्च किया गया है. ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Maruti Grand Vitara
यह सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ ट्रिम में उपलब्ध है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन जेटा प्लस और अल्फा प्लस वेरिएंट में मिलता है जबकि सीएनजी किट का ऑप्शन डेल्टा और जेटा वेरिएंट में मिलता है. यह 5-सीटर एसयूवी है.
Maruti Grand Vitara
ग्रैंड विटारा में तीन पावरट्रेन- 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (103पीएस), 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (116पीएस) और 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी (87.83पीएस/121.5एनएम) का ऑप्शन मिलता है.
Maruti Grand Vitara
माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ सिर्फ ई-सीवीटी गियरबॉक्स आता है जबकि सीएनजी मॉडल में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
Maruti Grand Vitara
इसमें ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन सिर्फ टॉप माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में मिलता है, जो 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप में कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.
Maruti Grand Vitara
इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स हैं.