Lucknow School Closed: शीतलहर के चलते लखनऊ में 8वीं स्कूल तक बंद, 9वीं से 12वीं के बच्चे भी स्कूल नहीं जाएंगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2586636

Lucknow School Closed: शीतलहर के चलते लखनऊ में 8वीं स्कूल तक बंद, 9वीं से 12वीं के बच्चे भी स्कूल नहीं जाएंगे

Lucknow News: शीतलहर को देखते हुए लखनऊ के जिला अधिकारी ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेस चलाई जाएंगी. आइए जानते है  जहां ऑनलाइन व्यवस्था नहीं है, वहां स्कूल कब खुलेंगे.  

Lucknow News

Lucknow Hindi News: लखनऊ में जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. कक्षा 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे. कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी. जिन स्कूलों में ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था नहीं है, वहां सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं चलेंगी.

जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देशों के अनुसार ठंड से बचाव के लिए स्कूलों को हर क्लास रूम में हीटर लगाना होगा. विद्यार्थियों को किसी भी तरह की क्लास, प्रैक्टिकल या परीक्षा के लिए खुले में नहीं बैठाया जाएगा.

इसके अलावा, ठंड के कारण विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है. सभी विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे गर्म कपड़े पहनकर ही स्कूल आएं. 

Trending news