Electric Cars: मुकेश अंबानी से धोनी तक, इलेक्ट्रिक कारों के दीवाने हैं ये Celebrities, खुद भी कर रहे इस्तेमाल
Electric Cars in india: सिर्फ आम लोग ही नहीं, कई मशहूर हस्तियां भी अपने कार कलेक्शन में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को शामिल कर रही हैं. यहां हम आपके लिए मुकेश अंबानी से लेकर एमएस धोनी तक, उन 5 भारतीय सिलेब्रिटीज की लिस्ट लाए हैं जो इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करते हैं.
Indian Celebrities Electric Car Collection: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. टाटा मोटर्स की सस्ती इलेक्ट्रिक कारों से लेकर, मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों तक ग्राहकों के लिए ऑप्शन भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सिर्फ आम लोग ही नहीं, कई मशहूर हस्तियां भी अपने कार कलेक्शन में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को शामिल कर रही हैं. यहां हम आपके लिए मुकेश अंबानी से लेकर एमएस धोनी तक, उन 5 भारतीय सिलेब्रिटीज की लिस्ट लाए हैं जो इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करते हैं.
1. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani): भारत ही नहीं, पूरे एशिया के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के गैरेज में एक नहीं बल्कि दो टेस्ला इलेक्ट्रिक कारें हैं. उनके पास Tesla Model S 100D और Tesla Model X 100D हैं. फुल चार्ज में इनकी रेंज क्रमश: 485KM और 435KM तक है. इन गाड़ियों की बिक्री फिलहाल भारत में नहीं होती है. इसलिए जाहिर तौर पर इन्हें विदेश से इंपोर्ट कराया गया होगा.
2. नितिन गडकरी (Nitin Gadkari): देश के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को हाल ही में नई BMW iX इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ देखा गया था. कंपनी ने पिछले साल भारत में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था. भारत में इसकी कीमत 1.16 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसे CBU (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में बेचा जाता है. यह फुल चार्ज में 425 किमी की रेंज ऑफर करती है.
3. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh): बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख लाल रंग की BMW iX इलेक्ट्रिक SUV का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने इसी साल इस कार को खरीदा है. खास बात है कि उनके पास पहले से एक Tesla Model X है. यह टेस्ला रितेश को उनकी पत्नी जेनेलिया ने गिफ्ट की थी.
4. एमएस धोनी (MS Dhoni): भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान, एमएस धोनी को गाड़ी और बाइक्स के काफी क्रेज है. उन्होंने हाल ही में किआ की इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को खरीदा है. Kia EV6 की भारत में कीमत 59.95 लाख रुपये से शुरू होती है. यह एमएस धोनी के गैराज में पहली इलेक्ट्रिक कार है.
5. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit): बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने इस साल की शुरुआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ली. उन्होंने Tata Nexon EV Dark Edition खरीदी है. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है.
6. महेश बाबू (Mahesh Babu): साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर महेश बाबू ने हाल ही में Audi e-tron इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदी है. उन्होंने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 402 बीएचपी और 664 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. फुल चार्ज में यह 484 किमी है की रेंज देती है. इसकी कीमत करीब 1.18 करोड़ रुपये है.