गर्लफ्रैंड के बर्थडे पर काटा बवाल, कानपुर में धुआं उड़ाते निकला गैंगस्टर का काफिला, पुलिस ने निकाली हेकड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2592584

गर्लफ्रैंड के बर्थडे पर काटा बवाल, कानपुर में धुआं उड़ाते निकला गैंगस्टर का काफिला, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

Kanpur News: कानपुर में एक गैंगस्टर अपनी गर्लफ्रेंड को कार में बैठाकर स्टंटबाजी करते दिखाई दिया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गैंगस्टर ने अपने अजय ठाकुर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो की रील बनाकर पोस्ट भी किया

kanpur news

कानपुर (प्रवीण पांडेय): हूटर की तेज आवाज, बिना नंबर दौड़तीं लग्जरी गाड़ियां और हुड़दंग.. कानपुर की सड़क पर बीते दिन ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. ये काफिला एक गैंगस्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने के लिए निकाला. इसका वीडियो भी बीते दिन वायरल हो रहा है. गैंगस्टर के बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों के हूटर बजाने से लेकर स्टंट की भनक पुलिस को नहीं लग पाई.

पूरा मामला जिले के निराला नगर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर के साथ उसकी प्रेमिका कार में मौजूद थी. गाड़ियों में तेज आवाज में बजते गानों पर लोग थिरक रहे थे. तेज रफ्तार में दौड़तीं इन गाड़ियाों ने न केवल रोड पर अव्यवस्था फैलाई बल्कि आम लोगों की जान जोखिम में भी पड़ी. स्टंटबाजी का वीडियो भी सामने आया. जिसमें गैंगस्टर काली स्कार्पियों में दिख रहा है. उसके साथ एक लड़की बैठकी दिख रही है, जो उसकी गर्लफ्रेंड बताई जा रही है. 

इस कार के पीछे 9 और गाड़ियां चलती दिखाई दीं. काफिले की दो कारों में हूटर लगे भी दिखे. निराला नगर के ग्राउंड में यह सभी गाड़ियां  स्टंटबाजी करती दिखाई दीं. कार में काला चश्मा पहने बैठी लड़की हाथ हिलाते दिखी.  गैंगस्टर ने अपने अजय ठाकुर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो की रील बनाकर पोस्ट भी किया. इसमें गाना लगा है, "छोरा ले के काली कार भीतर Illegal हथियार फायर मारे तेहड़ फेहड़ गुर्गमा माचे जमाना पार..."

इस स्टंटबाज युवक की पहचान गैंगस्टर अजय ठाकुर के तौर पर हुई है. उस पर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. उसे जिलाबदर किया जा चुका है. वहीं मामले की जानकारी होने पर जब पुलिस उसको गिरफ्तार करने घर पहुंची तो उसने छज्जे से लटक आत्महत्या की धमकी दी. पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो ईंट से हमला भी किया. इसके बाद खुद के सिर पर ईंट मार ली. पुलिस ने इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो - गर्लफ्रेंड के साथ गैंगस्टर ने उड़ाया गर्दा, 12 गाड़ियों के काफिले के साथ रंगबाजी, वीडियो सामने आया

कानपुर के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Kanpur News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

 

Trending news