कारों का भविष्य दिखाता है Kia का ये शानदार कॉन्सेप्ट, Photos ऐसी की पूछिए मत
2021 लॉस एंजिलिस ऑटो शो जारी है और दुनिया भर के वाहन निर्माता यहां अपनी कारें और भविष्य में कारों के कॉन्सेप्ट पेश कर रहे हैं. इस बार LA ऑटो शो में इलेक्ट्रिक कारों और कॉन्सेप्ट का बोलबाला है और यहां किआ ने एक शानदार कॉन्सेप्ट EV9 पेश किया है. तीन रो वाले इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन का उत्पादन 2024 में शुरू हो सकता है और ये कॉन्सेप्ट दिखने में शानदार है. तो हम किआ EV9 के कुछ फोटोज आपको दिखा रहे हैं जिन्हें देखकर आप कारों के आने वाले समय का अंदाजा लगा सकते हैं.
1/10
कॉन्सेप्ट EV9 पेश
टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को तगड़ा मुकाबला देने आ रही किआ की EV9
2/10
EV9 का ऐक्सटीरियर
दिखने में बेहतरीन और आधुनिक है किआ EV9 का ऐक्सटीरियर
3/10
दमदार पिछला हिस्सा
पिछला हिस्सा भी दमदार, बिना ताम-झाम वाला लेकिन दिखने में अच्छा
4/10
अलग किस्म के अलॉय व्हील्स
साइड प्रोफाइल भी तगड़ा, अलग किस्म के अलॉय व्हील्स
5/10
हवाई जहाज जैसा कॉकपिट
केबिन को देखकर आपको याद आ सकता है हवाई जहाज का कॉकपिट
6/10
सभी जगह LED लाइट्स
कार को सभी जगह LED लाइट्स मिले हैं जो इसके लुक को और बेहतर बनाते हैं
7/10
टेललाइट्स का अलग ही अंदाज
LED टेललाइट्स का अलग ही अंदाज है जो छत तक जाते हैं
8/10
केबिन बेहद आधुनिक
किआ ने EV9 कॉन्सेप्ट के केबिन को बेहद आधुनिक बनाया है जो अपने आप में अनोखा है
9/10
बेहतरीन टचस्क्रीन सिस्टम
बेहतरीन दिखने वाला स्टीयरिंग व्हील और बड़े आकार का टचस्क्रीन सिस्टम
10/10
साफ-सुथरी बैठक
नई कार की बैठक व्यवस्था भी साफ-सुथरी और बिल्कुल अलग किस्म की है