हल्दीराम में ह‍िस्‍सेदारी ब‍िकने की डील फाइनल, 10% स्‍टेक के ल‍िए क‍ितने में हुआ करार
Advertisement
trendingNow12592142

हल्दीराम में ह‍िस्‍सेदारी ब‍िकने की डील फाइनल, 10% स्‍टेक के ल‍िए क‍ितने में हुआ करार

Haldiram Snacks Foods: कई निवेशक कंपनियां जैसे बेन कैपिटल और ब्लैकस्टोन भी हल्‍दीराम में ह‍िस्‍सेदारी लेने केी दौड़ में शाम‍िल थीं. इस दौड़ में टेमासेक नाम कंपनी भी है. अमेरिकी इनवेस्‍टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन भी हल्‍दीराम में हिस्सा खरीदना चाहती थी. 

हल्दीराम में ह‍िस्‍सेदारी ब‍िकने की डील फाइनल, 10% स्‍टेक के ल‍िए क‍ितने में हुआ करार

Haldiram Temasek Deal: सिंगापुर सरकार की निवेश कंपनी, टेमासेक (Temasek) जल्द ही हल्दीराम स्‍नैक्‍स फूड्स में 10% हिस्सा खरीद सकती है. इस हल्‍दीराम स्‍नैक्‍स की कीमत करीब 10 अरब डॉलर है. हल्दीराम स्नैक्स फूड्स (Haldiram Snacks Foods) का माल‍िकाना हक रखने वाली अग्रवाल फैम‍िली और टेमासेक कंपनी ने इस डील के ल‍िए एक समझौता कर लिया है. हल्दीराम स्नैक्स फूड्स कंपनी को दो अलग-अलग द‍िल्‍ली और नागपुर बेस्‍ड परिवार मिलकर चलाते हैं.

हल्‍दीराम और टेमासेक के बीच डील लगभग फाइनल!

दोनों पर‍िवारों ने म‍िलकर इस कंपनी को बनाया था. मनीकंट्रोल में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार हल्‍दीराम और टेमासेक के बीच डील लगभग फाइनल है. कई निवेशक कंपनियां जैसे बेन कैपिटल और ब्लैकस्टोन भी हल्‍दीराम में ह‍िस्‍सेदारी लेने केी दौड़ में शाम‍िल थीं. इस दौड़ में टेमासेक नाम कंपनी भी है. अमेरिकी इनवेस्‍टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन भी हल्‍दीराम में हिस्सा खरीदना चाहती थी. लेकिन उन्होंने कम कीमत देने की पेशकश की. टेमासेक अब इस करार के बारे में और जानकारी जुटा रही है.

भारतीय बाजार की सबसे बड़ी डील में से एक होगी
एक महीने के अंदर टेमासेक कंपनी की तरफ से इस करार के ल‍िए अंतिम प्रस्ताव द‍िया जाएगा. अगर यह सौदा हो जाता है, तो यह भारतीय बाजार की सबसे बड़ी डील में से एक होगा. हल्दीराम स्नैक्स फूड्स के मालिक इस कंपनी को जल्द ही शेयर बाजार में ल‍िस्‍टेड करना चाहते हैं ताक‍ि इसका फायदा उठाया जा सके. टेमासेक कंपनी के प्रवक्ता की तरफ से इस पर क‍िसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है. हल्दीराम स्नैक्स फूड्स के मालिकों ने भी इस पर क‍िसी तरह का जवाब नहीं दिया है.

टेमासेक कंपनी को उम्‍मीद है क‍ि भारत में हेल्‍थ सर्व‍िस, कंज्‍यूमरेबल और आईटी सेक्‍टर में बहुत संभावनाएं हैं. टेमासेक 2027 तक भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश करने का प्‍लान कर रही है. टेमासेक भारत में चार सेक्‍टर में निवेश करना चाहती है. इनमें स्वास्थ्य सेवा, उपभोग, डिजिटलाइजेशन और पर्यावरण संरक्षण प्रमुख हैं. हल्दीराम कंपनी को अलग-अलग परिवारों की तरफ से संचालित क‍िया जाता है. 

Trending news