Car Warning Lights: कार में ये वार्निंग लाइट्स दिखें तो हो जाएं सावधान, जानें इनका सही मतलब

Warning Lights In Cars: अगर आपने कोई नई कार खरीदी है तो शायद अभी तक आप उसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिखने वाली वार्निंग लाइट्स को अच्छे नहीं समझते होंगे. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Wed, 16 Nov 2022-1:18 pm,
1/5

Warning Lights

इंजन वार्निंग लाइट: अगर आप इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में यह लाइट जलती हुई देखें तो समझ जाइए कि कार के इंजन में कुछ गड़बड़ी है. आपको तुरंत किसी कार सर्विंस सेंटर से संपर्क करना चाहिए और वह गड़बड़ी सही करानी चाहिए.

2/5

Warning Lights

सर्विस रिमाइंडर लाइट: अगर आप कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में यह लाइट जलती हुई देखें तो समझिए कि कार की सर्विस का समय आ गया है. यह लाइट सर्विस रिमाइंडर लाइट होती है, जो सर्विस कराने की याद दिलाती है. सर्विसिंग की जरूरत होगी तो लाइट जलनी शुरू हो जाएगी.

3/5

Warning Lights

डोर ओपन वार्निंग लाइट: अगर आपकी कार का कोई दरवाजा ठीक से बंद नहीं हुआ होगा या खुला होगा, तो यह लाइट जलने लगेगी. कुछ कारों में जो भी दरवाजा खुला होता है, यह साइट उस दरवाजे की जानकारी देती है और आपको वह खुला हुआ दिखने लगता है.

4/5

Warning Lights

ऑयल प्रेशर वार्निंग लाइट: इंजन में ऑयल कम होने पर लो ऑयल प्रेशर लाइट जलती है. अगर यह वार्निंग लाइट जली हो तो कार को लंबी राइड पर ले जाने से बचें. इसका इंजन ऑयल चेक करें और अगर कम हो तो उसे डलवाएं.

5/5

Warning Lights

सिक्योरिटी अलर्ट: कार को चोरों से बचाने के लिए अब कार की चाबियां इंटरनल चिप के साथ आने लगी हैं. अगर कोई कार में नकली चाबी लगाता है या उसे खोलने की कोशिश करता है तो यह लाइट जलती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link