BPSC Student Protest: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा BPSC का मामला, परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज होगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2590830

BPSC Student Protest: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा BPSC का मामला, परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज होगी सुनवाई

BPSC Student Protest: BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग पर आज यानी मंगलवार (7 जनवरी) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. वहीं इस मांग को लेकर सोमवार को प्रशांत किशोर काफी चर्चा में रहे.

सुप्रीम कोर्ट

BPSC Student Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पूरे प्रदेश में परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा कराने की याचिका को लेकर आज यानी मंगलवार (7 जनवरी) सुनवाई होने वाली है. इस याचिका में प्रदर्शनकारी छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार जिले के SP और DM को जिम्मेदार ठहराकर उन पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई है. सुप्रीम कोर्ट में यह मामला चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच के सामने सुनवाई के लिए लगा है. याचिकाकर्ता ने परीक्षा में कथित गड़बड़ी की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने की भी मांग की है.

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका 4 जनवरी को दाखिल की गई थी. याचिकाकर्ता ने कोर्ट से इस याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद यह मामला चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और के वी विश्वनाथन की बेंच के पास भेजा गया है. उधर बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को कल यानी सोमवार (6 जनवरी) गिरफ्तार कर लिया गया था. सिविल कोर्ट से उनको जमानत भी मिल चुकी है. हालांकि, बेल को लेकर भी ट्विस्ट देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें- गांधी मैदान से अनशन शुरू हुआ गांधी मैदान में ही होगा खत्म, पीके ने बताया प्लान

बता दें कि बीपीएससी ने 13 दिसंबर 2024 को बिहार सिविल सेवा के लगभग 2000 पदों के लिए 70वीं प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक के आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की थी. इसको लेकर अभ्यर्थी अभी भी पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन पर बैठे हैं. वहीं आयोग ने पेपर लीक के दावों का सिरे से खंडन किया था. हालांकि, आयोग ने 4 जनवरी को पटना के 22 केंद्रों पर फिर से परीक्षा आयोजित कराई थी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news