Brezza, Nexon, Creta जैसी SUV से भी ज्यादा बिक रही ये सस्ती सेडान; सबको चटा दी धूल!
Top Selling Sedan: बीते कुछ सालों के दौरान भारत में एसयूवी की बिक्री काफी बढ़ी है. एसयूवी सेगमेंट बहुत पॉपुलर होता जा रहा है. इसके कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर सेडान सेगमेंट में अच्छी बिक्री नहीं देखी जा रही है. हालांकि, मारुति सुजुकी की एक सेडान ऐसी है, जिसमें बिक्री के मामले में ब्रेजा, नेक्सन और क्रेटा जैसी SUVs को भी पीछे छोड़ रखा है. वहीं, कोई सेडान तो इसके आसपास भी नहीं है. यह मारुति सुजुकी डिजायर है.
Maruti Dzire
डिजायर एकमात्र सेडान है, जो टॉप-10 बिकने वाली कारों में शामिल है. फरवरी 2023 में डिजायर की 16,798 यूनिट की बिक्री हुई, इसके साथ ही यह पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. फरवरी 2022 में इसकी 17,438 यूनिट्स बिकी थीं.
Maruti Dzire
यानी, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 3.67 प्रतिशत की गिरावट रही है लेकिन फिर भी यह अच्छा वॉल्यूम हासिल करने में कामयाब रही है. ब्रेजा की 15,787 यूनिट्स, नेक्सन की 13,914 यूनिट्स और क्रेटा की 10,421 यूनिट्स बिकीं.
Maruti Dzire
मारुति डिजायर की कीमत 6.44 लाख रुपये से 9.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह 5 सीटर कार 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 90 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
Maruti Dzire
इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है. सीएनजी पर यह इंजन 77 पीएस पावर और 98.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. डिजायर सीएनजी में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है जबकि पेट्रोल में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन है.
Maruti Dzire
मारुति डिजायर का मैनुअल वेरिएंट (पेट्रोल) 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है जबकि एएमटी वेरिएंट (पेट्रोल) 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है. डिजायर सीएनजी का माइलेज 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का है.