Mercedes-Benz Vision EQXX: सिंगल चार्ज में 1,000 KM तक चलेगी ये शानदार लग्जरी कार

मर्सिडीज-बेंज दमदार इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है जो ना सिर्फ परफॉर्मेंस में जोरदार होगी, बल्कि इनके साथ तगड़ी रेंज भी मिलने वाली है. हाल में मर्सिडीज ने जानकारी दी है कि इलेक्ट्रिक कार प्रोटोटाइप EQXX को सिंगल चार्ज में 1,000 किमी तक चलाया गया है. ये प्रोटोटाइप प्रोडक्शन के लिए तैयार किया जा रहा है और इसे मार्केट में आने के लिए अभी करीब 2-3 साल का समय लगेगा. दिखने में ये कार जितनी शानदार है उतना ही खूबसूरत इसका केबिन है और इसे देखकर लगता ही नहीं कि ये कोई प्रोटोटाइप है.

1/5

दिखने में बेहद खूबसूरत

मर्सिडीज-बेंज विजन EQXX दिखने में बेहद खूबसूरत है और परफॉर्मेंस में ये और भी लाजवाब है.

2/5

2-3 साल में शुरू होगा प्रोडक्शन

नई मर्सिडीज इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन 2-3 साल में शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

3/5

आलीशान है कार का केबिन

मर्सिडीज-बेंज ने नए विजन EQXX कॉन्सेप्ट के एक्सटीरियर से भी ज्यादा खूबसूरत इसके केबिन को बनाया है.

4/5

तेज रफ्तार कार

ये इलेक्ट्रिक कार ना सिर्फ लंबी रेंज देती है, बल्कि पलक झपकते ही ये तूफानी रफ्तार पकड़ लेती है.

5/5

सिंगल चार्ज में 1000 किमी!

मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि सिंगल चार्ज में इस कार को 1,000 तक चलाकर हाल में देखा गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link