Apache से Pulsar तक, ये हैं 5 सबसे सस्ती Dual-Channel ABS वाली बाइक्स

Affordable Dual-Channel ABS Bikes: ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) बहुत उपयोगी है, यह वाहनों में ब्रेकिंग के दौरान पहियों को लॉक होने से रोकने में काम आता है. यह एक सेफ्टी फीचर है, जो बहुत सी बाइक्स और कारों में स्टैंडर्ड तौर पर आने लगा है. हालांकि, बहुत सी बाइक्स में ABS नहीं भी आता है. वहीं, कुछ बाइक्स में सिंगल चैनल ABS और कुछ में डुअल चैनल ABS आता है. सिंगल चैनल ABS के मुकाबले डुअल चैनल ABS ज्यादा सेफ्टी देता है. तो चलिए आपको देश की सबसे सस्ती 5 डुअल चैनल ABS वाली बाइक्स के बारे में बताते हैं.

लक्ष्य राणा Thu, 15 Jun 2023-1:12 pm,
1/5

Affordable Dual-Channel ABS Bikes

Bajaj Pulsar N160 भारत में डुअल-चैनल ABS वाली सबसे किफायती बाइक है, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इसमें 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है. बता दें कि बजाज की पल्सर रेंज काफी पॉपुलर है.

2/5

Affordable Dual-Channel ABS Bikes

इसके बाद Bajaj Pulsar NS160 है, यह भी डुअल-चैनल ABS के साथ आती है. इसकी कीमत 1.35 लाख रुपये है. Pulsar NS160 में 160.3cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन आता है.

3/5

Affordable Dual-Channel ABS Bikes

TVS Apache RTR 200 4V डुअल-चैनल ABS पेश करने वाली भारत की पहली मास-मार्केट बाइक थी. इसमें 197.7cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है. इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

4/5

Affordable Dual-Channel ABS Bikes

Bajaj Pulsar NS200 को इसी साल अपडेट किया गया है. अब इसमें डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर आता है. बाइक में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसकी कीमत 1.47 लाख रुपये है.

5/5

Affordable Dual-Channel ABS Bikes

Yamaha FZ 25 में भी डुअल-चैनल ABS मिलता है, इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 249cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link