कम बजट में SUV गाड़ी खरीदने का बना रहे हैं प्लान? इस लिस्ट पर जरूर डालें एक नजर

नई दिल्ली: भारत में SUV कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. दरअसल हैचबैक के दामों में अब कार कंपनियां SUV वाला फीलिंग देने वाली कार लॉन्च कर रही हैं. आइए जानते हैं कि आप 6 से लेकर 7 लाख तक कौन सी बजट SUV कार का मजा ले सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 04 Jan 2022-4:40 pm,
1/6

टाटा नेक्सन

Tata Nexon की शुरुआती ऑनरोड कीमत 8.20 लाख रुपये है. इस कार में 1497CC तक का इंजन मिलता है और यह कार पेट्रोल और डीजल विकल्प में आती है. यह एक 5 सीटर कार है.

2/6

रेनो काइगर

रेनो काइगर में 999CC का इंजन दिया गया है.  इसकी शुरूआती कीतम 5.45 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. काइगर के टॉप मॉडेल की कीमत 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. यह कार कई कलर वेरियंट में आती है. इसमें पेट्रोल वेरियंट इंजन आता है. यह एक 5 सीटर कार है.

3/6

किया सोनेट

Kia Sonet भी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है. इस कार में 1493CC तक का इंजन मिलता है. इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन तक के विकल्प दिए गए हैं. साथ ही यह एक 5 सीटर कार है. इस कार को भारत में सितंबर 2020 में पेश किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 7.86 लाख रुपये ऑनरोड है.

4/6

टाटा पंच

टाटा मोटर्स की ओर से हाल ही में लॉन्च की गई पंच काफी बेहतरीन कार कही जा रही है. इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये एक्स शो रूम है. global NCAP की तरफ से इसे फाइव स्टार सेफ्ट रेटिंग मिली हैं. यह कार कई कलर वेरियंट में आती है.

5/6

निसान मैग्नाइट

निसान की यह कार काफी डिमांड में रहती है. इस SUV की एक्स शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू होती है. यह SUV 2 इंजन ऑप्शन में आती है. पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल है, जो कि 99bhp की पॉवर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है.

6/6

हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू एक 5 सीटर SUV है. इस SUV की शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये है. इसमें 1493CC तक का इंजन मिलता है. साथ ही इसमें पेट्रोल से लेकर डीजल इंजन तक का विकल्प दिया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link