Royal Enfield ने अपनी सुपर बाइक के लिए शुरू की बुकिंग, लुक और फीचर्स हैं एकदम धाकड़

Royal Enfield Bikes in india: Royal Enfield ने अपनी Super Meteor 650 को गोवा में चल रहे Rider Mania इवेंट में पेश कर दिया है. यह कंपनी की एक क्रूजर बाइक है. भारत में इसकी ऑफिशियल प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

Sun, 20 Nov 2022-4:34 pm,
1/5

Super Meteor 650 Pre-Bookings: पॉपुलर बाइक मेकर कंपनी रॉयल एनफील्ड अब 650 सीसी सेगमेंट में भी अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में है. कंपनी पहले ही 350 सीसी सेगमेंट की किंग है. अब 650 सीसी सेगमेंट के लिए कंपनी की नई बाइक भारत में एंट्री कर चुकी है. Royal Enfield ने अपनी Super Meteor 650 को गोवा में चल रहे Rider Mania इवेंट में पेश कर दिया है. यह कंपनी की एक क्रूजर बाइक है. भारत में इसकी ऑफिशियल प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

 

2/5

नई क्रूजर बाइक में फ्यूल टैंक को टियरड्रॉप डिजाइन दिया गया है और इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 15.7 लीटर की है. इसमें स्लीक डिजाइन वाला रियर लुक और स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है. 

3/5

Meteor 350 की तरह इस बाइक में भी सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसके फ्रंट डिस्क का साइज 320mm है, जबकि रियर डिस्क का साइज 300mm है. इसमें डुअल-चैनल ABS भी है. नई रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 की लॉन्च डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि डिलीवरी 2023 में शुरू होगी. 

4/5

इसे भारतीय बाजार में दो अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध कराया जाएगा. पहली स्टैंडर्ड सुपर मीटियर 650 और दूसरी 650 टूरर मॉडल होगी. सुपर मीटियर  650 मॉडल को 5 कलर ऑप्शन एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर हैं. 

5/5

रॉयल एनफील्ड Super Meteor 650 में 648cc का एयर-एंड-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. यह 47 हॉर्सपावर और 52 एनएम का टार्क जनरेट करता है. यह Royal Enfield का सबसे भारी मॉडल है और सबसे महंगा भी हो सकता है. अनुमान है कि सुपर मीटियर 650 की कीमत करीब 4 लाख रुपये होगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link