माइलेज को लेकर नहीं रहेगा कोई मलाल, ये 5 बाइक्‍स हैं सबसे दमदार

नई दिल्ली: हैवी बाइक्स (Heavy Bikes) के शौकीन लोग भी अब पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाने के लिए इलेक्ट्रिकल 2 व्हीलर या फिर पेट्रोल में ही माइलेज वाली बाइक लेना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में हम आप को बताएंगे उन बाइक्स के बारे में जिनकी पहचान ही उनके माइलेज से है. कम पेट्रोल में ज्यादा दूर तक चलने वाली ऐसी 5 बाइक्स की हमने लिस्ट बनाई है.

Wed, 08 Sep 2021-8:07 pm,
1/5

TVS Sport

सालों से पसंद की जाने वाली TVS Sport अपने शानदार लुक, बेहतरीन माइलेज और कम कीमत की वजह से ही पहचानी जाती है. यह अपने सेगमेंट में सबसे स्टाइलिश लुक वाली बाइक है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. TVS Sport में 109.7CC का इंजन है. TVS Sport की दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 57,330 रुपये है.   

 

2/5

Bajaj Platina

बजाज के 2 व्हीलर्स में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Platina है. यह 100CC के इंजन वाली बाइक 8.6 Nm का टॉर्क पैदा करती है. प्लैटिना में DTS-i ट्विन स्पार्क इंजन लगा है, जो बेहतर फ्यूल और एयर का कॉम्बिनेशन बनाता है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 90 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. Platina की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 56,480 रुपये है. 

3/5

Bajaj CT 100

प्लैटिना के अलावा Bajaj CT 100 भी माइलेज के मामले में बेहतर ऑप्शन है. कम कीमत और शानदार माइलेज इसकी पहचान है. इस बाइक में सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड 99.27 CC का इंजन है, जो 8.08 bhp पॉवर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 89 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. Bajaj CT 100 की शुरुआती कीमत 52,832 रुपये है. 

4/5

Hero Splendor Plus

हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) भी माइलेज के मामले में किसी से पीछे नहीं है. यह 100CC के इंजन वाली बाइक 8 bhp और 8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. बताते चलें कि यह बाइक 81kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. Splendor plus की शुरुआती कीमत 63,750 रुपये है.  

5/5

Hero HF Deluxe

Hero Motocorp की Hero HF Deluxe बाइक एंट्री लेवल सेगमेंट में काफी फेमस बाइक है. यह बाइक 83 kmpl का माइलेज देती है. बेहतर माइलेज के साथ-साथ इसकी कम कीमत इसे और खास बनाती है. इसमें 97.2 CC का इंजन है. दिल्ली में हीरो HF DELUXE की शुरुआती कीमत 51,900 रुपये है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link