बिना जेब ढीली किए स्किन में आ जाएगी जान, बस इस देसी चीज से कर लें दोस्ती
Advertisement
trendingNow12537217

बिना जेब ढीली किए स्किन में आ जाएगी जान, बस इस देसी चीज से कर लें दोस्ती

Malai Ke Fayde: विंटर्स में अपनी स्किन का ख्याल रखना आसान नहीं होता, इस दौरान चेहरा बेजान सा नजर आने लगता है, ऐसे में मिल्क क्रीम हमारे बेहद काम आ सकती है, बस इसके साथ कुछ चीजों को मिक्स करना होगा.

बिना जेब ढीली किए स्किन में आ जाएगी जान, बस इस देसी चीज से कर लें दोस्ती

Milk Cream Benefits For Skin: क्या आप भी स्किन की ड्राइनेस से परेशान हो चुके हैं और सभी महंगी क्रीम को आजमा कर थक गए हैं? सर्दियों में हमारी त्वचा नमी खोने लगती है, जिसके कारण चेहरे पर चमक कम हो जाती है और वो बेजान नजर आती है. लेकिन क्या आप जानते है कि बिना पैसे खर्च किए घर में ही मौजूद चीजों से ही ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं. आज हम बताएंगे कि कैसे दूध की मलाई को फेस पर लगाने से त्वचा मुलायम हो जाएगी. मलाई एक ऐसी चीज है जिसको लेकर आपको एक्सट्रा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते ये घर में दूध से निकाल सकते हैं. 

मलाई के साथ मिलाएं ये चीजें

1. मलाई और हल्दी 
हल्दी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल, इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज चेहरे की सूजन को कम करने और स्किन इंफेक्शन से बचाव करने में मदद करती हैं. एक बाउल में दो चम्मच मलाई को साथ एक चुटकी हल्दी को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. फिर फेस पर नर्म हाथों से मसाज करें और थोड़ी देर के लिए लगाकर छोड़ दें. गुनगुने पानी से साफ कर लें.

2. मलाई और एलोवेरा जेल मिलाएं
इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच फ्रेश दूध की मलाई लें के साथ एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. दोनो को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट रेडी कर लें. इसको अपने फेस पर अप्लाई करें. 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दे और ताजे पानी से क्लीन करें. एलोवेरा में मौजूद न्यूट्रिशनल एलिमेंट्स स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करेंगे जिससे त्वचा पर हो रहे एक्ने और डार्क स्पॉट से राहत मिलेगी.

3. मलाई और शहद
सर्दियों में शहद आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें मौजूद विटामिंस और मिनरल्स स्किन में नमी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. 2 चम्मच मलाई के साथ हनी को मिक्स करें. इसे चेहरे पर लगाकर अच्छे से मसाज करें और पानी से धो लें. फेस पर ग्लो आएगा, ये ड्राइनेस की समस्या को दूर करने का काम करेगा.

4.  मलाई और बेसन 
आप अपने चेहरे के लिए बेसन को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद मॉइस्चराइजिंग एलिमेंट्स स्किन को ड्राई होने से बचाते हैं.  मलाई और बेसन को एक साथ मिलाकर पेस्ट रेडी कर लें. इसे अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट के लिए लगाकर पानी से साफ कर लें. इसमें मौजूद एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज त्वचा पर तेल के प्रोडक्शन को कम करने में मदद करती है, जिससे फेस पर दाग-धब्बों जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

 

(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

Trending news