Top 5 Bikes: ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 मोटरसाइकिलें, हर तरफ इन्हीं का जलवा

अक्टूबर 2022 महीने के दौरान सबसे ज्यादा बिकी 5 बाइक्स में से तीन की बिक्री ग्रोथ नकारात्मक रही है. बीते महीने सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 बाइक्स- Hero Splendor, Honda CB Shine, Bajaj Pulsar, Hero HF Deluxe और Bajaj Platina हैं.

Tue, 22 Nov 2022-8:47 am,
1/5

Hero Splendor

हीरो स्प्लेंडर लंबे समय से भारतीय मोटरसाइकिल सेगमेंट में राज कर रही है. अक्टूबर 2022 में इसकी 2,61,721 यूनिट बिकी हैं. हालांकि, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 2.28 फीसदी की गिरावट है. स्प्लेंडर का बिक्री वॉल्यूम साल-दर-साल आधार पर 6,100 यूनिट घटा है. 

2/5

Honda CB Shine

दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक होंडा की सीबी शाइन रही. हालांकि, स्प्लेंडर की तुलना में इसकी बिक्री आधी से भी कम है. होंडा सीबी शाइन की 1,30,916 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 15.29% की ग्रोथ है. इसने 17,362 यूनिट का वॉल्यूम गेन (YOY) लिया है.

3/5

Bajaj Pulsar

बजाज पल्सर सीरीज की मोटरसाइकिलों ने तीसरा स्थान हासिल किया है. अक्टूबर 2022 में पल्सर सीरीज की 1,13,870 यूनिट बिकी हैं. इसकी बिक्री में 31.64% की वृद्धि देखी गई. इसकी बिक्री में सबसे ज्यादा 27,370 यूनिट का वॉल्यूम गेन (YOY) हुआ है.

4/5

Hero HF Deluxe

चौथे नंबर पर हीरो की एचएफ डीलक्स है, जिसकी अक्टूबर 2022 में 78,076 यूनिट बिकी हैं. अक्टूबर 2021 में इसकी 1,64,311 यूनिट बिकी थीं, जिससे पता चलता है कि इसकी बिक्री में 52.48% की गिरावट है. इसका वॉल्यूम 86,235 यूनिट घटा है. 

5/5

Bajaj Platina

बजार प्लेटिना पांचवें नंबर पर है. इसकी 57,842 यूनिट बिकी हैं. एक साल पहले यानी अक्टूबर 2021 में इसकी 84,109 यूनिट बिकी थीं. तबकी तुलना में प्लेटिना की बिक्री अक्टूबर 2022 में 31.23% घटी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link