Sunny Leone से भी ज्यादा ग्‍लैमरस हैं उनकी ये कारें, तस्वीरें देखते ही छूट जाएगा पसीना!

Sunny Leone Car Collection: पूर्व एडल्ट स्टार सनी लियोन ने बॉलीवुड में काफी फेम हासिल कर लिया है. वह कई हिंदी फिल्में कर चुकी हैं. देश में उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. बहुत लोग उनके हॉट लुक्स के दिवाने हैं. उनके पास कई `हॉट` कारें हैं. तो चलिए, आज आपको उनकी कारों की जानकारी देते हैं. उनके पास कई महंगी कारें हैं. उनके पास Maserati, BMW और Audi जैसी कंपनियों की गाड़ियां हैं.

Dec 02, 2022, 09:50 AM IST
1/5

Sunny Leone

मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, Sunny Leone के पास Maserati Ghibli है, जो ट्विन-चार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 330hp पावर आउटपुट दे सकता है. इसकी कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

2/5

Sunny Leone

उनके पास Maserati Quattroporte भी है, जो 3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 275 bhp पावर और 600 Nm टार्क देता है. यह कार उनके पति डेनियल ने उन्हें गिफ्ट में दी थी. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.71 करोड़ रुपये है.

3/5

Sunny Leone

सनी लियोन के पास BMW 7-सीरीज भी है, जो 6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसका इंजन 544 बीएचपी पावर और 750 एनएम टॉर्क आउटपुट देता है. यह भी उनके पति ने गिफ्ट की थी. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.42 करोड़ रुपये है.

4/5

Sunny Leone

लियोन के पास Audi A5 भी है, जो 3.0-लीटर, TFSI V6 सुपरचार्ज्ड इंजन के साथ आती है. इसका इंजन 272 bhp और 400 Nm टार्क देता है. यह उनके पास शायद अमेरिका में है.

5/5

Sunny Leone

बता दें कि सनी लियोन पहले एडल्ट स्टार रह चुकी हैं लेकिन उन्होंने एडल्ट को छोड़कर बॉलीवुड की ओर अपना रुख कर लिया था. वह कई भारतीय फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link