जीरो रेटिंग पर टाटा का मारुति पर तंज, फनी तस्वीर से बनाया ऐसा मजाक
टूटे कॉफी मग की तस्वीर पर कैप्शन है, We don`t break that easy यानी `हम इतनी आसानी से नहीं टूटते`. ये भी लिखा है कि `ड्राइविंग का अलग मजा है,लेकिन तभी जब सेफ्टी सुनिश्चित हो.
टाटा टियागो
टाटा मोटर्स ने अपने प्रोडक्ट टियागो की रेटिंग शेयर करते हुए अपने इस सेगमेंट को सुरक्षा के लिहाज से आदर्श बताते हुए कार लवर्स से इसे अपनाने की अपील की है.
मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले Maruti Suzuki S-Presso लॉन्च की जिसे बाजार में जबर्दस्त रेस्पांस मिला. मिनी SUV में 10 से अधिक सेफ्टी फीचर्स थे लेकिन सुरक्षा पैमाने पर मॉडल पिछड़ गया.
जीरो स्टार रेटिंग
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में S-Presso ने सुरक्षित मिनी SUV के नाम पर जीरो-स्टार हासिल किए हैं. S-Presso को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में जीरो-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई.
इसलिए बना मजाक!
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये से भी कम है. मॉडल में हर पैमाने की सेफ्टी को लेकर बड़े बड़े दावे किए गए थे. वहीं S-Presso अधिक लोड साधने में सक्षम नहीं है. वहीं चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इसे टू-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
दमदार फीचर लेकिन उठे सवाल
S-Presso में ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम सभी वेरिएंट में दिए गए हैं. टॉप वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स भी मौजूद हैं. लेकिन सेफ्टी टेस्ट में जीरो रेटिंग के बाद कंपनी के इस मॉडल की किरकिरी हो रही है.
जागने की जरूरत
टाटा मोटर्स के इस ट्वीट को ग्लोबल NCAP के प्रेसिडेंट और सीईओ डेविड वार्ड ने भी शेयर करते हुए लिखा है कि मारुति सुजुकी को अब जागने की जरूरत है. गौरतलब है कि टाटा नेक्सॉन और अल्ट्रॉज को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-5 स्टार रेटिंग मिली हैं.