Tata EV: फुल चार्ज में 315KM चलेगी देश की सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
Cheapest Electric Car: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार उन लोगों के लिए बेहतरीन साबित हो सकती हैं जो पेट्रोल या डीजल कार से इलेक्ट्रिक (Electric Car) में स्विच करना चाहते हैं. खास बात है कि इस कार के जरिए आप 5 साल में ही 10 लाख रुपयों की बचत कर पाएंगे, जिससे कार कीमत भी बराबर हो जाएगी.
Tata Tiago EV: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां तेजी से इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कर रही हैं. धीरे-धीरे ग्राहक भी इलेक्ट्रिक कारों की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Tata Tiago EV उन लोगों के लिए बेहतरीन साबित हो सकती हैं जो पेट्रोल या डीजल कार से इलेक्ट्रिक में स्विच करना चाहते हैं. खास बात है कि इस कार के जरिए आप 5 साल में ही 10 लाख रुपयों की बचत कर पाएंगे, जिससे कार कीमत भी बराबर हो जाएगी.
Tata Tiago EV की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए ₹11.99 लाख तक जाती है. Tata Tiago EV चार वेरिएंट: XE, XT, XZ+, और XZ+ Tech Lux में उपलब्ध है. इसमें बैचरी पैक के दो ऑप्शन दिए जाते हैं.
इसमें 19.2kWh और 24kWh के दो बैटरी पैक मिलते हैं, जो फुल चार्ज में क्रमशः 250 किमी और 315 किमी की रेंज का दावा करते हैं. टियागो ईवी वैरिएंट के आधार पर 3.3kW या 7.2kW होम चार्जर के साथ आता है. डीसी फास्ट चार्जिंग से इसे 57 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
फीचर्स की बात करें तो टियागो ईवी में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और माउंटेड कंट्रोल के साथ एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसके अलावा मल्टी-ड्राइव मोड्स, क्रूज़ कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, रियरव्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक ऑटो फोल्ड ORVMs, और डुअल फ्रंट एयरबैग भी मिलते हैं.
Tata Motors के कैलकुलेटर के अनुसार, अगर कोई ग्राहक एक दिन में 100 KM ड्राइव करता है और मुंबई में पेट्रोल की औसत कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर है, तो 5 साल के लिए Tiago EV का उपयोग करने से पेट्रोल कार की तुलना में लगभग 10,182,70 रुपये की बचत होगी. हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह आंकड़ा टाटा मोटर्स कैलकुलेटर के अनुसार एक औसत बचत का अनुमान है.