Electric Car: ₹8.69 लाख की इलेक्ट्रिक कार के दीवाने हुए ग्राहक, 1 घंटे में होगी चार्ज, 315KM तक चलेगी

Tata Cheapest Electric Car: यह सिंगल चार्ज में 315 किमी. की रेंज ऑफर करती है. इसमें दिए गए Sports ड्राइविंग मोड को एक्टिवेट करने पर यह 0 से 60Kmph की स्पीड 5.7 सेकंड में हासिल कर लेती है.

विशाल कुमार Feb 11, 2023, 12:22 PM IST
1/5

Tata Tiago EV Price and Range: टाटा मोटर्स इस समय सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है. कंपनी की नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) फिलहाल बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही बाजार में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, Tata Tiago EV को पेश किया था. कंपनी ने लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये रखी थी. लेकिन थोड़े ही समय में इसकी बुकिंग 20 हजार पार हो गई. ऐसे में अब कंपनी ने कीमत में इजाफा करते हुए शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये कर दी है. कार की डिलिवरी भी शुरू हो चुकी है. जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स

2/5

वेरिएंट और कीमत: टाटा टियागो ईवी XE MR ₹8.69 लाख, टाटा टियागो ईवी XT MR ₹9.29 लाख, टाटा टियागो ईवी XT LR ₹10.19 लाख, टाटा टियागो ईवी XZ + LR ₹10.99 लाख

3/5

वेरिएंट और कीमत: टाटा टियागो ईवी XZ + Tech Lux LR ₹11.49 लाख, टाटा टियागो ईवी XZ+ LR (7.2 kW चार्जर के साथ) ₹11.49 लाख, टाटा टियागो ईवी XZ+ Tech Lux LR (7.2 kW चार्जर के साथ) ₹11.99 लाख

4/5

बैटरी पैक और रेंज: इसमें दो बैटरी पैक के ऑप्शन- 19.2kWh और 24kWh मिलते हैं. 24kWh वाला बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 315 किमी. की रेंज ऑफर करता है. इसमें दिए गए Sports ड्राइविंग मोड को एक्टिवेट करने पर यह 0 से 60Kmph की स्पीड 5.7 सेकंड में हासिल कर लेती है. कंपनी बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर पर 8 साल/1,60,000 किमी की वारंटी ऑफर कर रही है. 

5/5

टियागो ईवी में चार्जिंग के लिए कुल 4 ऑप्शन दिए गए हैं. 7.2kW चार्जर के साथ इसे 3.6 घंटे में 10-100% चार्ज किया जा सकता है. जबकि 15A पोर्टेबल चार्जर से 8.7 घंटे में यह 10 से 100% चार्ज हो जाएगी. इसी तरह DC फास्ट चार्जर के जरिए इसे सिर्फ 58 मिनट में 10 से 100% चार्ज किया जा सकता है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link