अक्टूबर में इन 10 कारों ने ऑटो सेक्टर में मचाई धूम, Maruti की इस गाड़ी ने मारी बाजी
नई दिल्ली: इस साल का अक्टूबर महीना ऑटो सेक्टर के लिए कुछ खास प्रभावशाली नहीं रहा. अक्टूबर 2020 की तुलना में इस साल का अक्टूबर महीने में कारों की कुल बिक्री में 20% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि हर बार की तरह पिछले महीने भी टॉप 10 बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति टॉप पर है. इसके अलावा इस लिस्ट में टाटा मोटर्स (TATA Motors) की भी दो कार शामिल हैं.
मारुति सुजुकी ऑल्टो
अक्टूबर में मारुति ने ऑल्टो (Alto) की 17,389 यूनिट्स बेचीं, जो सितंबर में बिकीं 12,143 इकाइयों की तुलना में एक बड़ी छलांग रही. इसके अलावा साल 2020 में अक्टूबर में मारुति ने ऑल्टो की 17,850 यूनिट्स बेची थीं.
मारुति सुज़ुकी बलेनो
टॉप 10 बिकने वाली कारों की इस लिस्ट में बलेनो (Baleno) ने दूसरे स्थान हासिल किया है. सितंबर में 8,077 यूनिट्स की तुलना में बलेनो की सेल्स पिछले महीने बढ़ कर 15,573 यूनिट हो गई. हालांकि साल 2020 के अक्टूबर में मारुति ने बलेनो की 21,971 यूनिट्स बेचीं थीं.
मारुति सुज़ुकी अर्टिगा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अर्टिगा (Ertiga) रही. मारुति ने अक्टूबर में 7 सीटर अर्टिगा कार की 12,923 यूनिट्स बेचीं, जोकि पिछले महीने यानी सितंबर में बेची गई 11,308 यूनिट्स से ज्यादा रही. आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में मारुति इस कार की केवल 7,748 यूनिट्स बेचने में सफल रही थी.
मारुति सुज़ुकी वैगन आर
भारत की सड़कों पर सबसे ज्यादा दिखने वाली वैगनआर (Wagon-R) की सेल्स में भी महीने-दर-महीने पर सुधार हुआ है. अक्टूबर महीने में वैगनआर की 12,335 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि सितंबर में सिर्फ 7,632 यूनिट्स की बिक्री हो पाई थी. वहीं पिछले साल अक्टूबर महीने में मारुति ने वैगनआर की 18,703 यूनिट्स बेचीं थीं.
हुंडई वेन्यू
टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हुंडई वेन्यू (Venue) रही. बीते महीने में हुंडई वेन्यू की 10,554 यूनिट्स बिकीं जोकि पिछले साल की इसी महीने की तुलना में लगभग 20% की छलांग है. तब हुंडई ने वेन्यू की 8,828 यूनिट्स बेची थीं. आपको बता दें कि सितंबर में वेन्यू की सिर्फ 7,924 यूनिट्स बिकी थीं.
किआ सेल्टोस
किआ की फ्लैगशिप SUV सेल्टोस (Seltos) की पिछले महीने भारत में 10,488 यूनिट्स बिकीं. यह पिछले साल के अक्टूबर की तुलना में लगभग 18% ज्यादा है. उस समय किआ ने 8,900 यूनिट्स की बिक्री की थी.
मारुति सुज़ुकी ईको
अक्टूबर में मारुति ने ईको (Eeco) वैन की 10,320 यूनिट्स बेचकर सातवां स्थान हासिल किया. यह सितंबर महीने में बेची गई 7,844 इकाइयों से ज्यादा थी. हालांकि, पिछले साल अक्टूबर की तुलना में ईको की बिक्री में 20% से ज्यादा की गिरावट आई है.
टाटा नेक्सन
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टाटा नेक्सन रही. टाटा ने पिछले महीने नेक्सन (Nexon) की 10,096 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 6,888 यूनिट्स बिकी थीं.
मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट
मारुति की सबसे फेमस कार स्विफ्ट (Swift) की बिक्री में लगातार गिरावट देखी गई है. आपको बता दें कि पिछले महीने स्विफ्ट की 9,180 यूनिट बेचीं, जबकि पिछले साल अक्टूबर में इसकी 24,589 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
टाटा पंच
18 अक्टूबर को लॉन्च हुई टाटा पंच (Punch) ने सिर्फ 13 दिनों में 8,453 यूनिट बेचने में कामयाबी हासिल की. टाटा पंच एसयूवी को आधिकारिक तौर पर 5.49 लाख रु (एक्स शोरूम, इंट्रोडक्टरी) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.