इतना गजब दिखता है ये थंडरट्रक कि इससे नजरें नहीं हटा पाएंगे, 3.5 सेकंड में पकड़ेगा तूफानी स्पीड

बैटमैन की फिल्मों में आपने हमेशा एक से एक और बेहद आधुनिक गाडियां चलते देखी होंगी, इन्हें बैटमोबिल नाम दिया जाता रहा है. वन ईवी नामक इसी तरह के कॉन्सेप्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस इलेक्ट्रिक बैटमोबिल को थंडरट्रक का नाम दिया गया है और इसमें 4 के साथ 6 पहिये लगाए गए हैं. इस वाहन को सोलर एनर्जी से चार्ज करने के लिए इसकी छत पर बड़े साइज का सोलर पैनल लगाया गया है. ये पिकअप ट्रक एक बार चार्ज करने पर 901 किमी तक चलाया जा सकता है और सिर्फ 3.5 सेकंड में ही ये भारी-भरकम ट्रक 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है. ये कॉन्सेप्ट थंडरट्रक दमदार बैटरी पैक के साथ आया है जो 800 हॉर्सपावर बनाता है, वहीं 6 बाय 6 मोड पर इसकी ताकत बढ़कर 940 हॉर्सपावर हो जाती है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 26 Dec 2021-1:39 pm,
1/4

तगड़ा स्टाइल और डिजाइन

इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को दमदार स्टाइल और डिजाइन दिया गया है.

2/4

तूफारी रफ्तार

सिर्फ 3.5 सेकंड में ये भारी-भरकम ट्रक 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है.

3/4

छत पर लगा सोलर पैनल

इस पिकअप की बैटरी चार्ज करने के लिए छत पर सोलर पैनल लगाया गया है.

4/4

एक चार्ज में 901 किमी

ये पिकअप आकार में इतना बड़ा होने के बाद भी एक चार्ज में 901 किमी चलता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link