Hero-Bajaj देखती रह गईं, इस अकेले स्कूटर ने मचा दी तबाही! धुआंधार हो गई बिक्री

Best Scooter in india: एक स्कूटर ऐसा भी है जो बिक्री के मामले में अच्छी-अच्छी बाइक्स को पछाड़ रहा है. यह स्कूटर सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है. खास बात है कि यह हीरो स्प्लेंडर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर है.

विशाल कुमार Tue, 28 Feb 2023-10:42 am,
1/5

Top 5 Scooter Sales: दोपहिया मार्केट में हीरो स्प्लेंडर का कोई मुकाबला नहीं है. यह लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है. देश में जहां बाइक्स के मुकाबले स्कूटर्स को कम खरीदा जाता है, वहीं एक स्कूटर ऐसा भी है जो बिक्री के मामले में अच्छी-अच्छी बाइक्स को पछाड़ रहा है. यह स्कूटर सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है. खास बात है कि यह हीरो स्प्लेंडर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर है. इसकी बिक्री Bajaj Pulsar, Honda Shine Hero और HF Deluxe जैसे पॉपुलर मॉडल्स से भी ज्यादा हुई है. 

2/5

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) जनवरी में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. पिछले महीने एक्टिवा की 1,30,001 यूनिट बिकी हैं. हालांकि इसकी बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट भी देखी गई, लेकिन यह लिस्ट का अकेला स्कूटर है, जिसकी बिक्री 1 लाख यूनिट को पार करने में कामयाब रही है.

3/5

होंडा एक्टिवा को कंपनी ने हाल ही में नए अवतार में उतारा है. इसकी कीमत 74 हजार रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 80 हजार रुपये तक जाती है. होंडा एक्टिवा दो इंजन ऑप्शन- 125cc और 110cc में आता है. एक्टिवा को इसकी परफॉर्मेंस और विश्वसनीयता के लिए खूब पसंद किया जाता है. 

4/5

लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS Jupiter स्कूटर है, जिसकी महीने 43,476 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री में 25 फीसदी की ग्रोथ हुई है. इसी तरह तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस स्कूटर है, जिसकी जनवरी 2023 में 45,497 यूनिट्स बिकी हैं. 

5/5

लिस्ट में चौथे नंबर पर TVS Ntorq स्कूटर है, जिसकी महीने 24,362 यूनिट्स बिकी हैं. इसकी बिक्री में 15 फीसदी की ग्रोथ हुई है. इसी तरह पाचवें नंबर पर Honda Dio स्कूटर है, जिसकी जनवरी 2023 में 18,752 यूनिट्स बिकी हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link