PMV EaS-E micro electric car: मुंबई की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक (PMV Electric) 16 नवंबर 2022 को अपनी पहली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार, EaS-E को पेश करने जा रही है. भारत में यह पीएमवी की पहली गाड़ी होगी. कंपनी इस गाड़ी के जरिए भारतीय मार्केट में पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (पीएमवी) नामक एक नया सेगमेंट बनाने जा रही है. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस गाड़ी की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है. दावा किया जा रहा है कि कंपनी को भारत ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी एक बड़ी प्री ऑर्डर बुक तैयार की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फुल चार्ज में चलेगी 200KM
पीएमवी ईएएस-ई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार 10 किलोवाट लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पर काम करेगी. इसे 15 किलोवाट (20 बीएचपी) पीएमएसएम इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा. हालांकि इसका टॉर्क फिगर अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे होगी.


रिपोर्ट के मुताबिक, इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को तीन वेरिएंट में लाया जाएगा, जिनमें 120 किमी. से 200 किमी. तक की फुल चार्ज रेंज मिलने वाली है. कंपनी का दावा है कि नई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को इसके 3 kW AC चार्जर से सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. 


डायमेंशन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2,915mm, चौड़ाई 1,157mm और ऊंचाई 1,600mm है. साथ ही इसका व्हीलबेस 2,087mm और ग्राउंड क्लियरेंस 170mm होगा. इलेक्ट्रिक कार का कर्ब वेट करीब 550 किलोग्राम होगा. फीचर्स की बात करें तो पीएमवी ईएएस-ई में एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर