सर्दियों में Bike स्टार्ट करने में लगता है समय? ये Tips अपनाते ही खत्म हो जाएगी दिक्कत
Advertisement
trendingNow12542371

सर्दियों में Bike स्टार्ट करने में लगता है समय? ये Tips अपनाते ही खत्म हो जाएगी दिक्कत

Winter Bike Tips: अगर आपको बाइक स्टार्ट करने में परेशानी आती है तो सर्दी में ये टिप्स फॉलो करके आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. 

सर्दियों में Bike स्टार्ट करने में लगता है समय? ये Tips अपनाते ही खत्म हो जाएगी दिक्कत

Winter Bike Tips: सर्दियों में बाइक स्टार्ट करने में समय लगने की समस्या तकरीबन हर बाइक ओनर के सामने आती है. कई बार बाइक को स्टार्ट करने में घंटों लग जाते हैं. ऐसे में आप अपने ऑफिस या कॉलेज के लिए लेट हो सकते हैं. ऐसा आपके साथ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको कुछ जोरदार टिप्स देने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 

1. चोक का सही इस्तेमाल करें

ठंड के मौसम में ईंधन सही तरीके से जलाने के लिए चोक का इस्तेमाल करें. 
बाइक स्टार्ट करने के बाद 30-60 सेकंड के लिए चोक ऑन रखें, फिर बंद करें.

2. बैटरी का ध्यान रखें

ठंड में बैटरी की क्षमता कम हो जाती है.
बैटरी कनेक्शनों को साफ रखें और नियमित चार्जिंग करें.
अगर बैटरी पुरानी हो गई है, तो उसे बदलना बेहतर होगा.

3. किक स्टार्ट को प्राथमिकता दें

सर्दियों में किक स्टार्ट सेल्फ स्टार्ट के मुकाबले ज्यादा प्रभावी होता है.
पहली बार स्टार्ट करने के लिए किक का इस्तेमाल करें.

4. सही इंजन ऑयल का चयन करें

सर्दियों में इंजन ऑयल गाढ़ा हो सकता है, जिससे इंजन में रुकावट आती है.
Winter-Friendly Engine Oil या हल्के ग्रेड का ऑयल इस्तेमाल करें.

5. बाइक को ठंडी हवा से बचाएं

बाइक को रात में खुले में या ठंडी जगह पर खड़ा करने से बचें.
बाइक को कवर करें या गेराज में रखें ताकि इंजन ठंडा न हो.

6. स्पार्क प्लग की जांच करें

गंदे या खराब स्पार्क प्लग स्टार्टिंग में बाधा डाल सकते हैं.
इन्हें नियमित रूप से साफ करें या जरूरत पड़ने पर बदलें.

7. ईंधन टैंक को भरकर रखें

सर्दियों में टैंक में नमी जमा हो सकती है, जिससे स्टार्टिंग में दिक्कत होती है.
टैंक को हमेशा कम से कम आधा भरा रखें.

8. इंजन को गर्म करें

स्टार्ट करने के बाद इंजन को 1-2 मिनट तक न्यूट्रल में छोड़ दें.
यह इंजन को स्थिर और सुचारु रूप से चलाने में मदद करेगा.

9. फ्यूल लाइन की जांच करें

ठंड में ईंधन पाइपलाइन में ब्लॉकेज हो सकता है.
इसे समय-समय पर चेक और साफ करें.
इन टिप्स को अपनाकर आप सर्दियों में बाइक स्टार्ट करने की समस्या से आसानी से निपट सकते हैं.

Trending news