Renault Cars Discount: अगर आप सस्ती कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. जुलाई महीने में फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने अपनी कारों (Kwid, Triber और Kiger पर) पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है. कंपनी की कारों पर इस महीने 77 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. डिस्काउंट के तहत नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और लॉयल्टी बोनस शामिल है. ऑफर 31 जुलाई, 2023 तक और स्टॉक खत्म होने तक वैध हैं. आइए जानते हैं ज्यादा डिटेल्स:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेनो काइगर पर छूट
Renault Kiger पर जुलाई महीने में अधिकतम 77,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसमें 25 हजार रुपये तक का नकद लाभ शामिल हैं. इसके अलावा 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस, 20 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस. और 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. रेनो काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.23 लाख रुपये तक जाती है.


रेनो क्विड पर छूट
रेनो क्विड पर 57,000 रुपये तक की छूट शामिल है, जिसमें 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 12 हजार का कार्पोरेट बोनस मिल रहा है.  रेनो क्विड की कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.33 लाख रुपये तक जाती है.


रेनो ट्राइबर पर छूट
यह 7 सीटर एमपीवी है, जो देश की सबसे सस्ती MPV है. इसपर 52 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 15 हजार रुपये की नकद छूट, 12 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. रेनो ट्राइबर की कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.97 लाख रुपये तक जाती है.