नई दिल्लीः रेनॉ इंडिया ने अपना इस साल का बाकी स्टॉक खत्म करने के लिए दिसंबर 2021 में बंपर ऑफर्स अपनी कारों पर दिए हैं. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस की ये निर्माता अपने चुनिंदा वाहनों पर 1.30 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इन सभी ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट, लॉयल्टी बेनिफिट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. याद रहे कि शहर, मॉडल और डीलरशिप के आधार पर इन सभी ऑफर्स में बदलाव आ सकते हैं और रेनॉ ने ये ऑफर्स 31 दिसंबर 2021 तक ही उपलब्ध कराए हैं. काइगर को छोड़कर रेनॉ की सभी कारों पर 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है जो कंपनी के r.e.li.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम का हिस्सा है.


क्विड पर 35,000 रुपये तक लाभ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेनॉ क्विड पर कंपनी ने कुल 35,000 रुपये तक लाभ दिया है. इसमें चुनिंदा वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. रेनॉ यहां अलग से 10,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और स्टॉक में उपलब्ध vin20 कारों पर 10,000 रुपये तक अन्य डिस्काउंट भी दे रही.


रेनॉ डस्टर पर बंपर ऑफर्स


रेनॉ डस्टर पर कंपनी ने कुल 1.30 लाख रुपये तक के बंपर ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं. इन फायदों में 50,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, आरएक्सजैड 1.5-लीटर को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. रेनॉ डस्टर के ग्राहकों को खास लॉयल्टी बेनिफिट दिया जा रहा है जो 1.10 लाख रुपये तक है. अंत में रेनॉ काइगर पर 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें : आज बुकिंग करने पर भी डेढ़ साल बाद होगी महिंद्रा की इस SUV की डिलिवरी, ये है वजह


ट्राइबर पर अलग-अलग डिस्काउंट


कंपनी ट्राइबर एमपीवी के 2020 और 2021 मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है. जो ग्राहक इस एमपीवी का 2020 मॉडल खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं उन्हें कुल 60,000 रुपये तक लाभ होगा. इन फायदों में 25,000 रुपये तक नकद छूट, 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल हैं. 2021 मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आपको कुल 40,000 रुपये तक के फायदे होंगे. इन ऑफर्स में 10,000 रुपये तक नकद लाभ, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. कंपनी ने इस एमपीवी पर 10,000 रुपये तक खास लॉयल्टी बोनस भी ग्राहकों को दिया है.