नई दिल्ली : भारत की सड़कों पर शान की सवारी कही जाने वाली रॉयल इनफील्ड ने दो नई बाइक लॉन्च करने की घोषणा की है. रॉयल एनफील्ड ने दो नई बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर आईएनटी 650 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने का ऐलान किया है. इनकी कीमत 5,799 डॉलर (करीब 4,21,558 रुपये) और 6,749 डॉलर (करीब 4,90,618 रुपये) के बीच है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने बताया कि रॉयल एनफील्ड की ओर से यह पहली मोटरसाइकिल हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए डिजाइन एवं विकसित किया गया है. यह रॉयल एनफील्ड के वैश्विक ब्रांड बनने की दिशा में पहला कदम है.


इन दोनों मोटरसाइकिल में ट्विन सिलेंडर हैं. इन्हें अगले साल से भारत समेत अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के बाजार में बेचा जाएगा. भारतीय बाजार में ये दोनों बाइक्स इस साल के अंत तक आएंगी.



अमेरिका के बाजार में इन बाइक्स के स्टैंडर्स कस्टम और क्रोम वेरियंट लॉन्च किए गए हैं. कंपनी इन मोटरसाइकिलों पर रोड साइड असिस्टेंट (आरएसए) के साथ तीन साल, अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है. भारत में भी इस तरह की सुविधा दी जाएगी.


रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की दमदार बाइक, कीमत और फीचर्स भी हैं जबरदस्त


इंटरसेप्टर 650 केक्रोम वेरिएंट की कीमत 6,499 डॉलर यानी करीब 4.72 लाख रुपये और कॉन्टिनेंटल जीटी की कीमत 6,749 डॉलर यानी लगभग 4.90 लाख रुपये रखी गई है. 



इंटरसेप्टर आईएनटी 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 648सीसी ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 47वीएचपी का पॉवर और 52Nm का पिकटॉर्क पैदा करता है. बाइक की स्पीड के लिए 6 मैनुअल गियरबॉक्स स्लिपर क्लच लगाया गया है. 


इन बाइक का डिजाइन कैफे रेसर और स्ट्रीट बाइक की तरह तैयार किया गया है. इन बाइक्स में 13.7 लीटर (इंटरसेप्टर 650) और 12.5 लीटर (कॉन्टिनेंटल) का फ्यूल टैंक लगाया गया है. 


इंटसेप्टर 650 का इंजन 648 cc का है. मैक्सिमम पावर 47 ब्रेक हॉर्स पावर (bhp) है जो 7,100 rpm (रिवॉल्यूशन पर मिनट) की गति पर पैदा होता है. बाइक को मैक्सिमम टॉर्क 52 न्यूटन मीटर (Nm) 4,000 रिवॉल्यूशन पर मिनट पर पैदा होता है. इसमें भी 6 स्पीड बॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. बाइक का वजन 198 किलोग्राम है.