5 Cars Whose Sales Declined In May 2023: भारत में ऑटो इंडस्ट्री काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है और यह दुनिया के सबसे बड़े कार बाजारों में से एक है. हर महीने लाखों कारें बिकती है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो, टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा अच्छी बिक्री वाले मॉडल हैं. लेकिन, हर महीने बिक्री एक जैसी नहीं होती. बिक्री में उतार-चढ़ाव आता रहता है. ऐसे ही बीते मई के महीने भी कई कारों की बिक्री में गिरावट देखी गई है, इनमें Wagon R और Nexon सहित कई मॉडल शामिल हैं. चलिए, ऐसी 5 कारों के बारे में आपको बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मई 2023 में Maruti Wagon R की कुल 16,258 यूनिट बिकी हैं जबकि मई 2022 में 16,814 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री में 3% की गिरावट (सालाना आधार पर) है.


2. मई 2023 में Tata Nexon की कुल 14,423 यूनिट बिकी हैं जबकि मई 2022 में 14,614 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री में 1% की गिरावट (सालाना आधार पर) है.


3. मई 2023 में Maruti Ertiga की कुल 10,528 यूनिट बिकी हैं जबकि मई 2022 में 12,226 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री में 14% की गिरावट (सालाना आधार पर) है.


4. मई 2023 में Maruti Alto की कुल 9368 यूनिट बिकी हैं जबकि मई 2022 में 12,933 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री में 28% की गिरावट (सालाना आधार पर) है.


5. मई 2023 में Hyundai Grand i10 Nios की कुल 6385 यूनिट बिकी हैं जबकि मई 2022 में 9138 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री में 30% की गिरावट (सालाना आधार पर) है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स