नए साल पर छत्तीसगढ़ में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस; 11 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2583987

नए साल पर छत्तीसगढ़ में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस; 11 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Chhattisgarh IPS transfer: छत्तीसगढ़ में नए साल पर एक बार फिर  11 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इसके अलावा ध्रुव गुप्ता को एसआईबी का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है, वहीं राजेश अग्रवाल को वीआईपी सुरक्षा वाहिनी माना में सेनानी बनाया गया है. 

 नए साल पर छत्तीसगढ़ में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस; 11 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Chhattisgarh IPS Transfer: पूरा देश जहां एक तरफ नए साल का जश्न मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है, इसके तहत 11 IPS अधिकारियों के ट्रांसफ़र किए गए हैं, इसमें एक IG और 4 DIG भी हैं, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ध्रुव गुप्ता को एसआईबी का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है, वहीं राजेश अग्रवाल को वीआईपी सुरक्षा वाहिनी माना में सेनानी बनाया गया है. 

11 IPS का हुआ ट्रांसफर 
मिली जानकारी के अनुसार 11 IPS अधिकारियों का ट्रांसफ़र हुआ है,  ध्रुव गुप्ता को एसआईबी का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है, वहीं राजेश अग्रवाल को वीआईपी सुरक्षा वाहिनी माना में सेनानी बनाया गया है. वहीं अभिषेक पल्लव को राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, इसके अलावा बता दें कि राज्य सरकार ने साल के पहले दिन 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले और प्रभार में परिवर्तन किया है. इसके तहत अलरमेलमंगई डी वाणिज्य कर विभाग की सचिव बनाया गया है, नीलम नामदेव एक्का सचिव छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्त बनाए गए हैं, नरेंद्र कुमार दुग्गा आयुक्त सरगुजा संभाग बनाये गए हैं,  पदम सिंह एल्मा आयुक्त आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास, अभिजीत सिंह सचिव लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, प्रतिष्ठा ममगाई कलेक्टर नारायणपुर के पद पर पदस्थ किया गया है, वहीं प्रतीक जैन को सीईओ जिला पंचायत बस्तर बनाए गए हैं.

हुआ प्रमोशन 
इसके अलावा राज्य सरकार ने नये साल के पहले दिन 2009 बैच के 9 अफसरों को सचिव पदोन्नत किया है. इसमें हेल्थ कमिश्नर आईएएस प्रियंका शुक्ला, कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन किरण कौशल, बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, डायरेक्टर नगर निवेश सौरभ कुमार, संचालक भौमिक सुनील जैन, कलेक्टर नारायणपुर बिपिन मांझी, आयुक्त बस्तर डोमन सिंह, विशेष सचिव राजस्व केडी कुंजाम प्रमोट होकर सचिव बन गए हैं. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news