जिस गाड़ी को सलमान खान ने करवाया है दुबई से इंपोर्ट उसमें लगा है बारूद डिटेक्ट करने वाला सेंसर, गोली भी है बेअसर
Salman Khan Bllet Proof Car: सुरक्षा में चाक चौबंद बनाने के लिए सलमान खान ने दुबई से एक ऐसी गाड़ी इम्पोर्ट करवा रहे हैं जिसपर गोली बारूद का कोई असर नहीं होता है.
Salman Khan Bllet Proof Car: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने लगातार मिल रही धमकियों के बीच अपनी सुरक्षा को चाक चौबंद करने का फैसला लिया है. सलमान खान दुबई से एक ऐसी कार इम्पोर्ट करवा रहे हैं जिसपर गोली-बारूद का कोई असर नहीं होता है. ये कार किसी चलते फिरते टैंक से कम नहीं है. ये कार घातक हमले झेलने के लिए तैयार की गई है और इसमें बैठे हुए व्यक्ति को सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलती है.
धमकियों को गंभीरता से लिया जा रहा
धमकियां सामने आने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इसी क्रम में उनके लिए एक नई कार मंगवाई जा रही है. उनकी कारों के बेड़े में एक बुलेटप्रूफ वाहन भी शामिल किया गया है.
कौन सी है ये कार
बॉलीवुड सोसाइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, दबंग अभिनेता ने ₹2 करोड़ की बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है और इसे दुबई से मंगवाने की व्यवस्था कर रहे हैं. कार को भारत में आयात करने की तत्काल जरूरत पर भी भारी रकम खर्च होगी, क्योंकि कार भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है.
सलमान खान ने विशेष रूप से निसान एसयूवी को चुना क्योंकि इसमें कई हाईटेक सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. ऑनलाइन उपलब्ध कार की विशिष्टताओं के अनुसार, खासियतों में विस्फोटक चेतावनी इंडिकेटर और मोटी ग्लास शील्ड से लेकर कैमोफ्लाज काला रंग तक शामिल है. कांच की ढालें पॉइंट ब्लैंक बुलेट शॉट्स से सुरक्षा प्रदान करती हैं. इस बीच, कैमोफ्लाज वाले काले शेड ड्राइवर और यात्रियों को पहचानने से रोकने में मदद करते हैं.
पिछले साल, बजरंगी भाईजान अभिनेता ने संयुक्त अरब अमीरात से एक और बुलेटप्रूफ कार आयात की थी, जब उन्हें और उनके पिता सलीम खान को पहली बार बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली थी.
ये फीचर है खास
₹2 करोड़ की बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी के सबसे खास फीचर की बात करें तो इसमें उन्हें एक एक्सप्लोसिव इंडिकेटर मिलेगा जो ये तक बता देता है कि कार के आसपास कहीं पर एक्सप्लोसिव तो नहीं मौजूद है. ऐसे में ये चेतावनी आपको पहले से अलर्ट होने में मदद करती है जिससे सुरक्षा को काफी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है.